Home मनोरंजन सचिव जी का फिर बजेगा डंका, Panchayat सीजन 5 का हुआ एलान; फुलेरा में फिर मचेगा घमासान!

सचिव जी का फिर बजेगा डंका, Panchayat सीजन 5 का हुआ एलान; फुलेरा में फिर मचेगा घमासान!

by Preeti Pal
0 comment
सचिव जी का फिर बजेगा डंका, Panchayat सीजन 5 का हुआ एलान; फुलेरा में फिर मचेगा घमासान!

Panchayat Season 5: अगर आप भी पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत के 5वें सीज़न का इंतज़ार कर रहे हैं, तो खुश हो जाइए. दरअसल, पंचायत 5 की रिलीज़ डेट अनाउंस हो चुकी हैं. जानें कब देख पाएंगे.

24 January, 2026

अगर आप भी अभिषेक बाबू, प्रधान जी और विकास की टोली में खुद को जल्द से जल्द शामिल करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक धमाकेदार खबर है. दरअसल, ओटीटी की दुनिया का सबसे पॉपुलर गांव ‘फुलेरा’ एक बार फिर अपनी देसी कहानियों और हल्की-फुल्की पॉलिटिक्स के साथ वापस आ रहा है. अमेज़न प्राइम वीडियो ने ऑफिशियली ‘पंचायत’ सीजन 5 पर मुहर लगा दी है.

अमेज़न प्राइम वीडियो का एलान

‘पंचायत’ के पिछले 4 सीजन ने जिस तरह से ऑडियन्स के दिलों में जगह बनाई है, उसके बाद फैंस 5वें सीजन का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक मजेदार पोस्ट के जरिए अब सीज़न 5 से पर्दा उठाया है. उन्होंने लिखा, “हाई 5, फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए.” अब इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच अलग ही एक्साइटमेंट पैदा कर दी है.

यह भी पढ़ेंः Varun Dhawan ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब, क्या Border 2 में फौजी बनकर चुप करा पाएंगे क्रिटिक्स को भी?

कौन-कौन दिखेगा इस बार?

खबरों की मानें तो ‘पंचायत’ सीजन 5 में हमें वही पुरानी और सबकी फेवरेट स्टार कास्ट नजर आएगी. जितेंद्र कुमार उर्फ ‘सचिव जी’ एक बार फिर अपनी सादगी से लोगों का दिल जीतने के लिए वापस आएंगे. उनके साथ नीना गुप्ता (मंजू देवी) और रघुवीर यादव (ब्रज भूषण दुबे) की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाएगी. इनके अलावा चंदन रॉय (विकास), फैसल मलिक (प्रहलाद चा), सानविका (रिंकी), दुर्गेश कुमार (बनराकस) और सुनीता राजवार (क्रांति देवी) भी इस सफर का हिस्सा होंगे.

नया सीज़न, नया ट्विस्ट

पंचायत का चौथा सीजन एक बड़े मोड़ पर खत्म हुआ था. आपने देखा ही होगा कि कैसे क्रांति देवी ने मंजू देवी को हराकर फुलेरा की नई प्रधान की गद्दी हासिल कर ली है. अब 5वें सीजन में गांव की सत्ता का ये नया चैप्टर क्या गुल खिलाएगा, ये देखना काफी दिलचस्प होगा. क्या सचिव जी और रिंकी की प्रेम कहानी आगे बढ़ेगी? क्या बनराकस फिर से कोई नई चाल चलेगा? इन सब सवालों के जवाब हमें इसी साल मिलने वाले हैं.

इंतजार की घड़ियां

अगर हम ‘पंचायत’ के अब तक के सफर पर नजर डालें, तो पहला सीजन साल 2020 में आया था, जिसने लॉकडाउन में लोगों को खूब एंटरटेन किया. इसके बाद साल 2022 में दूसरा, 2024 में तीसरा और जून 2025 में ‘पंचायत’ का चौथा सीजन रिलीज़ हुई. अब फैंस इस साल यानी 2026 में ‘पंचायत’ का 5वां सीज़न देखेंगे. अब देखना ये है कि सीजन 5 फुलेरा की मिट्टी की उस महक को दोबारा वापस ला पाता है या नहीं, जिसने इसे भारत की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज बनाया. हालांकि, अभी तक मेकर्स ने सीरीज़ की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की है. मगर इतना तय है कि ‘पंचायत 5’ इसी साल अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

यह भी पढ़ेंः A R Rahman और Bollywood के बीच क्यों बढ़ीं दूरियां, म्यूजिकल जीनियस का जादू पड़ रहा है फीका? जानें वजह

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

 Follow on WhatsApp

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?