Home Latest News & Updates एडवेंचर के शौकीनों के लिए सबसे खतरनाक जगह, है दम तो देख आएं ये 5 शानदार ग्लेशियर

एडवेंचर के शौकीनों के लिए सबसे खतरनाक जगह, है दम तो देख आएं ये 5 शानदार ग्लेशियर

by Preeti Pal
0 comment
एडवेंचर के शौकीनों के लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत और खतरनाक जगह, है दम तो देख आएं ये 5 शानदार ग्लेशियर

5 Most Famous Glaciers: अगर आप भी घूमने फिरने का शौक रखते हैं, तो आज आपके लिए दुनिया के 5 सबसे खूबसूरत ग्लेशियर्स की लिस्ट लाएं हैं. एडवेंचर पसंद है तो, एक बार जरूर जाएं यहां.

26 January, 2026

नेचर के खूबसूरत नज़ारों में शायद ही कोई चीज़ इतनी खूबसूरत होगी जितनी कि पहाड़ों के बीच से बहती बर्फ की बड़ी नदियां और नीली बर्फ की गुफाएं होती हैं. एडवेंचर के शौकीन ट्रेवलर्स के लिए ये ग्लेशियर सिर्फ देखने की चीज़ नहीं हैं, बल्कि यहां आपको बर्फ पर ट्रेकिंग करने, गुफाओं को करीब से देखने और तैरते हुए आइसबर्ग्स के बीच नाव चलाने का भी मौका मिलता है. हालांकि, क्लाइमेट चेंज होने की वजह से इन ग्लेशियर्स में तेज़ी से बदलाव हो रहे हैं. मगर आज भी दुनिया के कुछ ग्लेशियर ऐसे हैं जो अपनी खूबसूरती से टूरिस्ट्स का दिल जीत लेते हैं. ऐसे में आज आपके लिए दुनिया के उन 5 फेमस ग्लेशियर्स की लिस्ट लाए हैं, जो हर घुमक्कड़ की बकेट लिस्ट में जरूर होने चाहिए.

पेरिटो मोरेनो ग्लेशियर, अर्जेंटीना (Perito Moreno Glacier)

अर्जेंटीना के पेटागोनिया में ‘लॉस ग्लेशियर नेशनल पार्क’ में पेरिटो मोरेनो दुनिया के सबसे शानदार ग्लेशियर्स में से एक है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां तक पहुंचना बहुत आसान है. ये 30 किलोमीटर लंबा है और लेक अर्जेंटीनो के ऊपर लगभग 70 मीटर ऊंचा उठता है. यहां का सबसे रोमांचक नज़ारा वो होता है जब बर्फ के बड़े टुकड़े गड़गड़ाहट के साथ टूटकर पानी में गिरते हैं. एडवेंचर के शौकीन यहां ‘आइस ट्रेकिंग’ का लुत्फ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः आसान है विदेशों में बसना! ये 14 देश देते हैं गोल्डन वीजा, चुन लें अपनी पसंदीदा जगह

वैट नाजुकुल ग्लेशियर, आइसलैंड (Vatnajökull Glacier)

यूरोप का सबसे बड़ा ग्लेशियर ‘वैट नाजुकुल’ आइसलैंड के कुल क्षेत्रफल का लगभग 8 प्रतिशत हिस्सा कवर करता है. ये काफी एडवेंचरस है क्योंकि इस बर्फ की चादर के नीचे कई एक्टिव ज्वालामुखी छिपे हैं. यही कारण है कि आइसलैंड को ‘आग और बर्फ की धरती’ कहा जाता है. सर्दियों में यहां बर्फ की ऐसी गुफाएं बनती हैं जो किसी दूसरी दुनिया की तरह चमकती हैं. टूरिस्ट यहां ग्लेशियर हाइकिंग और आइस क्लाइम्बिंग की सैर करने आते हैं.

फ्रांज जोसेफ ग्लेशियर, न्यूजीलैंड (Franz Josef Glacier)

न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड में ये ग्लेशियर दुनिया के उन दुर्लभ ग्लेशियरों में से एक है जो समुद्र तल के बहुत करीब है. इसके चारों तरफ हरे-भरे रेन फोरेस्ट हैं. सदर्न आल्प्स से नीचे की तरफ बहते हुए ये ग्लेशियर फर्न के पौधों और झरनों वाली हरी घाटियों तक पहुंचता है. बर्फ और जंगल का ये शानदार कॉम्बिनेशन मैजिकल एक्सपीरियंस देता है.

अथाबास्का ग्लेशियर, कनाडा (Athabasca Glacier)

कनाडाई रॉकीज़ के कोलंबिया आइसफील्ड का हिस्सा, अथाबास्का उत्तरी अमेरिका का सबसे खूबसूरत ग्लेशियर है. आइसफील्ड्स पार्कवे के पास होने के कारण यहां पहुंचना काफी आसान है. टूरिस्ट ‘स्नो कोचेस’ यानी बर्फ पर चलने वाली बसों या सीधे पैदल ग्लेशियर पर जा सकते हैं.

खुम्बू ग्लेशियर, नेपाल (Khumbu Glacier)

दुनिया की छत यानी हिमालय की गोद में बसा खुम्बू ग्लेशियर सबसे ऊंचे और फेमस ग्लेशियर्स में से एक है. यह मशहूर ‘एवरेस्ट बेस कैंप’ ट्रेक के रास्ते में पड़ता है. एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए खुम्बू घाटी के खूबसूरत नज़ारों के बीच इस ट्रेक करना शानदार है. ये ग्लेशियर अपनी ऊबड़-खाबड़ बर्फ की टॉवर्स के लिए फेमस है.

यह भी पढ़ेंः January की कड़कड़ाती ठंड से हैं परेशान? इन 5 खूबसूरत देशों में मनाएं फरवरी के महीने में गर्मी वाली छुट्टियां

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?