Philippines Ferry Accident : फिलिपींस में एक बड़ा हादसा हो गया. 350 यात्रियों को ले जा रही एक फेरी अचानक समुद्र में पलट गई और उसमें सवार लोग डूब गए. इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई.
Philippines Ferry Accident : फिलीपींस के दक्षिणी इलाके में सोमवार की तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. 350 से ज्यादा यात्रियों को ले जा रही एक फेरी समुद्र में डूब गई और इस घटना में करीब अब तक 15 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद 316 यात्रियों को बचा लिया गया और क्रू मेंबर्स ने 15 शव निकाले. दूसरी तरफ एक सर्विलांस प्लेन की मदद से नावों का एक बेड़ा लापता लोगों की तलाश में बचाव अभियान चला रहा था. इस घटना को लेकर कोस्ट गार्ड अधिकारियों ने बताया कि मालवाहक और यात्री फेरी में शायद तकनीकी खराबी आ गई थी और आधी रात के बाद वह डूब गई.
माता-पिता से हुए बच्चे अलग
एक बचाए गए शख्स ने बताया कि उसने 6 महीने की बच्ची को खो दिया, उसने बताया कि जहाज अचानक एक तरफ झुक गया और उसमें पानी भर गया. यही वजह थी कि धीरे-धीरे लोग डूब गए. वहीं, मोहम्मद खान नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि मेरी पत्नी के हाथ से मेरा बच्चा छूट गया और हम समुद्र में अलग हो गए. वहीं, कोस्ट गार्ड के अधिकारियों के मुताबिक एमवी ट्रिशा कर्स्टिन 3 नाम की यह फेरी जाम्बोआंगा शहर से सुलु प्रांत के जोलो द्वीप की तरफ जा रहा थी. उन्होंने आगे कहा कि जहाज बासिलन प्रांत के बालुक द्वीप गांव से करीब एक नॉटिकल से करीब 2 किलोमीटर दूर डूब गया.
🚨🇵🇭 BREAKING: FERRY SINKS WITH OVER 350 ABOARD IN SOUTHERN PHILIPPINES
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) January 25, 2026
The ship was going from Zamboanga City to the island of Jolo when it went down, possibly from rough seas or overloading.
At least 215 have been rescued so far, but search crews are still looking for the… pic.twitter.com/ubsaw8MPye
ओवरलोडिंग का नहीं मिला कोई संकेत
कोस्ट गार्ड अधिकारी ने बताया कि जहाज पर एक कोस्ट गार्ड का अधिकारी भी मौजूद थे और उसने ही सबसे पहले हमें फोन करके बचाव जहाजों को भेजने के लिए अलर्ट किया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा अधिकारी बच गया और अभी जहाज डूबने के बारे में पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है. हालांकि, इसकी अभी जांच जारी है. उन्होंने आगे कहा कि जाम्बोआंगा बंदरगाह से निकलने से पहले फेरी को क्लियर कर दिया था और ओवरलोडिंग का भी कोई संकेत नहीं मिला. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कोस्ट गार्ड, नौसेना का जहाज, एक सर्विलांस प्लेन, एक एयर फोर्स हॉक हेलीकॉप्टर और मछली पकड़ने वाली नावों के बेड़े बचाव अभियान चला रहे थे.
जाम्बोआंगा शहर के एक गांव के पार्षद अलीह ने समाचार एजेंसी AP को बताया कि उन्होंने खोज और बचाव में मदद के लिए स्वेच्छा से काम किया. इसके अलावा बासिलन के गवर्नर मुजीव हाटामन ने कहा कि कई यात्रियों और दो शवों को प्रांतीय राजधानी इजाबेला लाया गया, जहां पर एम्बुलेंस वैन इंतजार कर रही थी.
यह भी पढ़ें- ‘मजबूत -आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रयास करें’: गणतंत्र दिवस पर नेताओं और भारतीय सेना ने ऐसे दी बधाई
News Source: PTI
