Golden Visa Nations: दुनिया के 14 देश भारत को गोल्डन वीजा की सुविधा देते हैं, जिससे आप और आपके परिवार को विदेश में काम करने, पढ़ाई करने और बाकी स्वास्थ सेवाओं का इस्तेमाल करने का अधिकार मिल जाता है.
26 December, 2025
Golden Visa Nations: दुनिया में यात्रा के नियम तेजी से बदल रहे हैं. कई देश वीजा प्रक्रिया और यात्रा के नियमों को आसान बना रहे हैं. अगर आप भी पढ़ाई करने, घूमने या बिजनेस करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं , लेकिन समझ नहीं आ रहा कि किस देश में जाए तो यहां आपकी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन दिया गया है. दुनिया के 14 देश भारत को गोल्डन वीजा की सुविधा देते हैं, जिससे आप आसानी से वहां जा सकते हैं. गोल्डन वीजा के जरिए आप और आपके परिवार को विदेश में काम करने, पढ़ाई करने और बाकी स्वास्थ सेवाओं का इस्तेमाल करने का अधिकार मिल जाता है.

देखें पूरी लिस्ट
- संयुक्त अरब अमीरात (UAE): यूएई भारतीयों के बीच सबसे लोकप्रिय है। यह AED 2 मिलियन के रियल एस्टेट निवेश के जरिए 5 से 10 साल का वीजा देता है.
- संयुक्त राज्य अमेरिका (USA): अमेरिका में आपको $800,000 के निवेश के साथ ग्रीन कार्ड मिल सकता है. हाल ही राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘ट्रंप कार्ड’ भी लॉन्च किया है, जिसे पाने के लिए आपको 1 मिलियन डॉलर देने होंगे.
- कनाडा: स्टार्टअप वीजा प्रोग्राम के जरिए एंटरप्रेन्योर्स को परमानेंट रेजिडेंसी के मौके देता है। इस प्रोग्राम के तहत आपको CAD $250,000 – $350,000+ का निवेश करना होगा.
- न्यूजीलैंड: ‘एक्टिव इन्वेस्टर प्लस’ प्रोग्राम के लिए NZD 5 मिलियन (लगभग ₹25.7 करोड़) के निवेश की जरूरत होती है। इसके बाद आपको वहां की रेजिडेंसी मिल जाती है.
- सिंगापुर: सिंगापुर में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर प्रोग्राम’ के जरिए SGD 10 मिलियन के निवेश पर परमानेंट रेजिडेंसी दी जाती है।
- मॉरीशस: यहां लगभग ₹45 लाख ($375,000) के रियल एस्टेट निवेश से आपको 20 साल तक की लॉन्ग-टर्म रेजिडेंसी मिल सकती है.
- पुर्तगाल: €500,000 के निवेश या €250,000 सांस्कृतिक दान दान के जरिए आप पुर्तगाल का गोल्डन वीजा हासिल कर सकते हैं.
- ग्रीस: ग्रीस में आपको रियल एस्टेट में €400,000 या लोकल स्टार्टअप में €250,000 के निवेश से गोल्डन वीज़ा मिल सकता है।
- इटली: इटली आपको इनोवेटिव स्टार्टअप में €250,000 या किसी इटैलियन कंपनी में €500,000 के निवेश पर रेजिडेंसी देता है।
- माल्टा: लगभग €130,000+ के सरकारी योगदान या प्रॉपर्टी में निवेश करके आपको कॉम्बिनेशन या परमानेंट रेजिडेंसी दी जाती है।
- स्पेन: यहां आपको €500,000 के रियल एस्टेट निवेश पर गोल्डन वीजा मिलता है, हालांकि इसे बंद करने की योजना पर चर्चा चल रही है।
- हंगरी: हंगली में आपको ‘गेस्ट इन्वेस्टर प्रोग्राम’ के तहत, रियल एस्टेट फंड में €250,000 के निवेश से गोल्डन वीजा दिया जाता है।
- साइप्रस: यह देश आपको कम से कम €300,000 के रियल एस्टेट निवेश के जरिए परमानेंट रेजिडेंसी की अनुमति देता है।
- कैरिबियन देश : एंटीगुआ और बारबुडा, ग्रेनेडा, और सेंट किट्स जैसे देश लगभग $200,000 के निवेश या दान पर तुरंत नागरिकता देते हैं।
गोल्डन वीजा के लिए अप्लाई करने से पहले आप आधिकारिक वेबसाइट जाकर अपडेटड जानकरी जरूर पढ़ लें, क्योंकि हर देश में निवेश की शर्ते और नीतियां अलग-अलग होती हैं.
यह भी पढ़ें- भागदौड़ से दूर कर रहे हैं सुकून की तलाश, ये हैं World के 10 सबसे शांत और रिलैक्सिंग शहर
