Rani Mukerji Ivory Sari: बॉलीवुड की रानी यानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो चुके हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी जर्नी को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान उनका साड़ी लुक भी फैंस के दिलों में बस गया.
27 January, 2026
बॉलीवुड की ‘बबली’ यानी रानी मुखर्जी ने इंडियन सिनेमा में अपने शानदार 30 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए रानी ने किसी नई और तड़क-भड़क वाली ड्रेस के बजाय कुछ ऐसा चुना, जिसने फैशन की दुनिया में ‘क्वाइट लग्जरी’ की नई मिसाल बना दी. रानी मुखर्जी एक बार फिर अपनी उसी आइवरी कलर की सब्यसाची साड़ी में नजर आईं, जिसे उन्होंने पहली बार साल 2022 की दुर्गा पूजा में पहना था.

पुरानी साड़ी नया स्टाइल
अक्सर बॉलीवुड स्टार्स अपने कपड़े रिपीट करने से बचते हैं, लेकिन रानी मुखर्जी ने साबित कर दिया कि अगर स्टाइल सही हो, तो पुरानी साड़ी भी लाइमलाइट लूट सकती है. फेमस फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की इस खूबसूरत साड़ी को फाइन ट्यूल फैब्रिक से बनाया गया है, जिस पर छोटे-छोटे मोटिफ्स की कढ़ाई की गई है. साड़ी का बॉर्डर बहुत ही पतला है, जबकि बाकी का हिस्सा शीयर रखा गया है, जो साड़ी को बहुत ही क्लासी लुक देता है.
यह भी पढ़ेंः पायल की झंकार और खूबसूरत मंगलसूत्र! सिर्फ श्रृंगार नहीं, फिल्मों की पूरी कहानी कहते हैं ये गहने!

मेकअप और जूलरी
साल 2022 में जब रानी मुखर्जी ने ये साड़ी पहनी थी, तब उन्होंने इसे पर्ल नेकलेस, रूबी ईयररिंग्स, लाल बिंदी और जूड़े में सजे फूलों के साथ एक ट्रेडिशनल तरीके से स्टाइल किया था. हालांकि, इस बार रानी ने ‘मिनिमलिज्म’ का रास्ता चुना. उन्होंने हैवी हार की जगह एक स्लिम नेकलेस और कान में बड़े डायमंड ईयररिंग्स पहने. मशहूर मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर ने रानी की आंखों को स्मोकी लुक दिया और लिप्स पर न्यूड लिपस्टिक का यूज़ किया. बालों को एक्ट्रेस ने सॉफ्ट वेव्स में खुला छोड़ा, जिससे उनका पूरा लुक बहुत मॉर्डन और ग्रेसफुल लग रहा था.

स्टाइलिंग टिप्स
अगर आप भी रानी मुखर्जी की तरह ऑल व्हाइट या आइवरी साड़ी लुक कैरी करना चाहती हैं, तो उसे ऑक्सीडाइज्ड जूलरी के साथ पेयर करना और ज्यादा अच्छा ऑप्शन हो सकता है. बड़े साइज़ के झुमके और डॉर्क कलर की लिपस्टिक पेस्टल कलर्स के आउटफिट के साथ जबरदस्त कॉम्बिनेशन बनाते हैं. रानी के अलावा आलिया भट्ट भी अपने कपड़ों को कई बार रिपीट कर चुकी हैं. ये सेलिब्रिटीज़ हमें सिखाते हैं कि फैशन सिर्फ नए कपड़े खरीदने का नाम नहीं है, बल्कि पुराने आउटफिट्स को नए कॉन्फिडेंस और स्टाइल के साथ दोबारा रिपीट करने में है.
यह भी पढ़ेंः खनकेंगे हाथ और महकेगा अंदाज़, घुंघरू वाली Bangles के साथ अपनी खूबसूरती में लगाएं चार चांद
