Home Latest News & Updates संजय गांधी से लेकर अजित पवार तक, इन भारतीय नेताओं ने विमान हादसे में गंवाई जान, 1-2 नहीं लंबी है लिस्ट

संजय गांधी से लेकर अजित पवार तक, इन भारतीय नेताओं ने विमान हादसे में गंवाई जान, 1-2 नहीं लंबी है लिस्ट

by Neha Singh
0 comment
Politicians died in Plane Crash

Politicians died in Plane Crash: भारत ने विमान हादसों में एक दो नहीं बल्कि कई दिग्गज नेताओं को खोया है, यहां उनकी पूरी लिस्ट दी गई है.

28 January, 2026

बारामती में प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया. इस खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता अजित पवार अब हमारे बीच नहीं रहे. वे सुबह मुंबई से बारामती जा रहे थे, लैंडिंग के दौरान उनका विमान क्रैश हो गया है. हादसा इतना भयानक था कि प्लेन में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र के ‘दादा’ के चले जाने से न सिर्फ राज्य पर दुखों का पहाड़ टूटा है, बल्कि यह पूरे देश के लिए एक सदमा है.

कुछ महीने पहले ही अहमदाबाद विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का निधन हो गया है. भारत ने विमान हादसों में एक दो नहीं बल्कि कई दिग्गज नेताओं को खोया है, यहां उनकी पूरी लिस्ट दी गई है.

बलवंतराय मेहता

गुजरात के दूसरे मुख्यमंत्री बलवंत राय मेहता का भी विमान हादसे में निधन हो गया था. साल 1965 में भारत-पाक युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने उनके विमान को निशाना बनाया था. इस हादसे में बलवंतराय मेहता के साथ उनकी पत्नी, तीन सहयोगी, एक पत्रकार और दो क्रू सदस्यों का भी निधन हो गया था. आजादी के बाद वह पहले से ऐसे नेता थे, जिनकी मौत विमान हादसे में हुई थी.

मोहन कुमारमंगलम

तत्कालीन केंद्रीय मंत्री कुमारमंगलम की मौत 31 मई, 1973 को 56 साल की उम्र में इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट 440 के क्रैश में हो गई थी. कई पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन उनके शरीर की पहचान एक पार्कर पेन और उनके पहने हुए हियरिंग एड से हुई.

संजय गांधी

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी का निधन भी विमान हादसे में हुआ था. संजय गांधी के पास पायलट का लाइसेंस था और उन्हें विमान उड़ाने का बहुत शौक था. 23 जून 1980 के दिन वह विमान लेकर उड़े. उनके प्लेन का बैलेंस बिगड़ गया और प्लेन क्रैश हो गया. संजय गांधी की मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.

सुरेंद्र नाथ

9 जुलाई, 1994 को पंजाब के राज्यपाल सुरेंद्र नाथ की मौत भी विमान हादसे में हुई थी. उनका विमान हिमाचल के मंडी में क्रैश हो गया था. हादसे में उनकी परिवार के नौ सदस्यों ने भी अपनी जान गंवा दी थी.

माधवराव सिंधिया

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री माधवराव सिंधिया ने भी विमान हादसे में अपनी जान गंवाई थी. 30 सितंबर 2001 की सुबह सिंधिया एक राजनीतिक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे, यूपी के मैनपुरी में उनके विमान क्रैश हो गया.

जी.एम.सी बालयोगी

तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष जी.एम.सी बालयोगी का निधन 3 मार्च 2022 को हुए विमान हादसे में हुआ था. तकनीकी दिक्कत के कारण उनका विमान आंध्र प्रदेश के कैकलूर में नियंत्रण खो बैठा और तालाब में जा गिरा.

सिप्रियन संगमा

मेघालय के तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री सिप्रियन संगमा का निधन 22 सितंबर 2004 को हुआ था. गुवाहाटी से शिलांग जाते समय उनका विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में सिप्रियन समेत 9 लोगों की मौत हो गई थी.

ओपी जिंदल और सुरेंद्र सिंह

31 मार्च, 2005 को हरियाणा के दो दिग्गज मंत्रियों का निधन हो गया था. ओपी जिंदल और सुरेंद्र सिंह तत्कालीन भूपिंदर सिंह हुड्डा सरकार में मंत्री थे. चंडीगढ़ से दिल्ली जाते समय उनका हेलीकॉप्टर सहारनपुर में क्रैश हो गया था.

वाई एस राजशेखर रेड्डी

2009 में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी का निधन हो गया था. रेड्डी अपने अधिकारियों के साथ आंध्र प्रदेश के नल्लामाला के घने जंगलों के ऊपर से यात्रा कर रहे थे, तभी उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. बाद में मलबा पहाड़ियों पर मिला था.

दोरजी खांडू

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की भी 2011 में एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी. उस समय खांडू 56 साल के थे. खांडू तवांग से राजधानी ईटानगर जा रहे थे, तभी उनका विमान लापता हो गया. बाद में जानकारी मिली की उनका विमान हादसे में खांडू का निधन हो गया है.

विजय रुपाणी

12 जून, 2025 को अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान टेक ऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया था. इस हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी समेत 270 लोगों की जान चली गई थी. अहमदाबाद का भयानक विमान हादसा देश कभी नहीं भूलेगा.

जनरल बिपिन रावत

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में क्रैश हो गया था. इस हादसे में उनकी पत्नी और पायलट समेत कुल 12 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे से पूरे देश को क्षति हुई थी.

यह भी पढ़ें- खामोश हुआ बारामती का ‘शेर’, खेती से मंत्रालय तक; ऐसा था Ajit Pawar का पावरफुल सफर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?