Royal Blouse Design: आज हम आपको कुछ रॉयल ब्लाउज डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हें पहनकर आप बिल्कुल महारानी जैसी दिखेंगी.
28 January, 2026
साड़ी सभी लड़कियों की फेवरेट होती है. साड़ी पहनने से एक क्लासी लुक मिलता है. साड़ी की सुंदरता में चार चांद लगाने का काम करता है ब्लाउज. ब्लाउज के डिजाइन से पूरी साड़ी का लुक बदल जाता है. लेकिन अगर ब्लाउज का डिजाइन अच्छा नहीं, तो आपका पूरा आउटफिट खराब हो सकता है. आज हम आपको कुछ रॉयल ब्लाउज डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हें पहनकर आप बिल्कुल महारानी जैसी दिखेंगी. अगर कोई नई नवेली बहू है या जिसे ज्यादा रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पसंद, उनके लिए ये डिजाइन सबसे बेस्ट है.
फुल स्लीव्स ब्लाउज

मृणाल ठाकुर का ये फुल स्लीव्स ब्लाउज बहुत ही सुंदर लग रहा है. खुली बाजुएं कम्फर्टेबल भी हैं, स्टाइलिश भी और इसका नेक डिजाइन तो सबसे यूनीक है. अगर आप चाहती हैं कि सबसी नजरें आप पर ही टिकी रहें, तो यह ब्लाउज सबसे बेस्ट चॉइस है. ऑर्गेंजा कपड़े में यह डिजाइन निखर कर दिखेगा.
कॉलर ब्लाउज

मृणाल का यह ब्लाउज डिजाइन राजकुमारी वाली वाइब दे रहा है. यह बिल्कुल भी रिवीलिंग नहीं है, इसलिए रॉयल लुक पाने के लिए यह बहुत अच्छा ब्लाउज डिजाइन है. कॉलर आपके साड़ी लुक को एक प्रोफेशनल और क्लासी लुक देगा. आपको यह डिजाइन जरूर ट्राई करना चाहिए.
फ्लैट कॉलर डिजाइन

यह भी एक कॉलर डिजाइन है, लेकिन थोड़ा हटकर. इस ब्लाउज का डिजाइन भी रॉयल और क्लासी है. फ्लैट कॉलर रियल प्रिंसेस जैसा लुक दे रहे हैं. आप इसके स्लीव्स अपनी पसंद के हिसाब से बनवा सकती है- पफी या सिंपल. दोनों ही डिजाइन बहुत सुंदर, हालांकि पफी स्लीव्स एक यूनीक लुक देंगे.
पफी स्लीव्स

सनाया ईरानी का यह फुल पफी स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन स्टाइलिश भी है, एस्थेटिक भी है और क्लासी भी. लोवर नेक या हाई नेक, दोनों ही डिजाइन बहुत सुंदर लग रहे हैं. यह डिजाइन जॉर्जेट और और्गेंजा फैबरिक में बहुत निखर कर दिखेगा.
हाफ-कॉलर ब्लाउज

अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह के हाई नेक हाफ कॉलर डिजाइन जरूर ट्राई करने चाहिए. यह आपको पूरी तरह से क्लासी और रॉयल लुक देंगे. अगर साड़ी के कलर से कॉन्ट्रास्ट करके ब्लाउज बनवाएंगी तो यह आपके लुक को और निखार देगा.
यह भी पढ़ें- Rani Mukerji का क्वाइट लग्जरी अवतार, 30 साल का जश्न और वही पुरानी साड़ी पर नया अंदाज
