Ajit Pawar Plane Crash: बारामति में प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया है. क्रैश में डिप्टी सीएम समेत 6 लोगों की मौत हो गई है.
28 January, 2026
Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र से बड़ी दुखद खबर आ रही है. बारामति में प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया है. एनसीपी नेता अजित पवार का प्लेन क्रैश हो गया है. 66 वर्षीय अजित पवार समेत 6 लोगों के निधन की भी खबर है. क्रैश के बाद प्लेन में भयंकर आग लग गई है. हालांकि प्लेन में कितने लोग सवार थे और हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है.

लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश
अजित पवार का प्लेन मुंबई से बारामती जा रहा था, बारामती में लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश हो गया है. क्रैश के प्लेन में भयानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरा मच गई. चारों तरफ काला धूआं फैला हुआ है. अभी क्रैश के कारणों को पता नहीं चल पाया है. अजित पवार की पत्नी और पूरा परिवार बारामती के लिए निकल गए हैं. विमान आग से पूरी तरह जलकर खाक हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अजीत पवार का प्राइवेट प्लेन था. अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं और हालात का जायजा ले रही हैं.
VIDEO | Baramati: An aircraft reportedly met with an accident on landing. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2026
(Source: Third Party) pic.twitter.com/cYhhTUC2B9
DGCA ने पुष्टि की है कि बारामती प्लेन क्रैश में कोई ज़िंदा नहीं बचा है, जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार सवार थे। इस हादसे में डिप्टी सीएम समेत 5 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 3 यात्री, 1 पायलट और 1 क्रू मेंबर शामिल हैं.
पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख
पीएम मोदी ने एक्स पर अजित पवार की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, ‘महाराष्ट्र के बारामती में हुए दुखद विमान हादसे से बहुत दुख हुआ. इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं. दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों को शक्ति और हिम्मत मिले, इसके लिए प्रार्थना करता हूं.’
Saddened by the tragic air crash in Baramati, Maharashtra. My thoughts are with all those who lost their loved ones in the crash. Praying for strength and courage for the bereaved families in this moment of profound grief.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2026
यह भी पढ़ें- UGC बिल वापस लो या फिर इच्छामृत्यु दो…’ अयोध्या के जगद्गुरु परमहंस ने PM मोदी को लिखा पत्र
