Rejected Reality Show Contestants: कहते हैं जिसने हार ना देखी हो, वो जीत की खुशी कैसे समझेगा. आज आपके लिए कुछ ऐसे ही टॉप बॉलीवुड सिंगर्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें कभी सिंगिंग रिएलिटी शोज़ में रिजेक्ट कर दिया गया था.
28 January, 2026
कहते हैं कि एक हार आपकी तकदीर नहीं लिख सकती और इंडियन म्यूज़िक वर्ल्ड के कुछ बड़े नाम इस बात का जीता-जागता सबूत हैं. हमारे देश में रियलिटी शोज को रातों-रात स्टार बनने का शॉर्टकट माना जाता है. दिलचस्प बात ये है कि कई बार शो के जज जिन्हें रिजेक्ट’ कर देते हैं, वही आगे चलकर इंडस्ट्री पर राज करते हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लिए उन धुरंधर सिंगर्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने साबित कर दिया कि ट्रॉफी से ज्यादा टैलेंट मायने रखता है.

अरिजीत सिंह
अरिजीत सिंह ने अपनी रिटायरमेंट की खबर से फैंस को इमोशनल कर दिया है. ऐसे में उनके करियर के शुरुआती दिनों को याद करना तो बनता है. साल 2005 में सिर्फ 18 साल की उम्र में अरिजीत ने सिंगिंग रिएलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ में हिस्सा लिया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि सुरों का ये जादूगर उस शो में छठे नंबर पर ही बाहर हो गया था. पर किसे पता था कि फाइनल से पहले ही शो से बाहर होने वाला ये लड़का एक दिन म्यूज़िक इंडस्ट्री पर राज करेगा. आज अरिजीत एक ऐसे मुकाम पर हैं जहां पहुंचना किसी भी सिंगर का सपना होता है.

नेहा कक्कड़
अपनी चुलबुली आवाज और हंसी से लोगों का दिल जीतने वालीं सिंगर नेहा कक्कड़ की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. साल 2006 में ‘इंडियन आइडल सीजन 2’ में नेहा कंटेस्टेंट बनकर आईं और जल्दी ही बाहर भी हो गईं. मगर अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने ग्लोबल लेवल पर पहचान बनाई. कमाल की बात ये है कि जिस ‘इंडियन आइडल’ के मंच ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था, बाद में नेहा उसी शो की जज बनीं.

जुबिन नौटियाल
जुबिन नौटियाल की आवाज का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. हालांकि, साल 2011 में रिएलिटी शो ‘एक्स फैक्टर’ के जज सोनू निगम उनके टैलेंट से इम्प्रेस नहीं हुए. जुबिन टॉप 25 में भी अपनी जगह नहीं बना पाए थे. मगर आज उनके नाम कई फिल्मों के ब्लॉकबस्टर गाने हैं.

मोनाली ठाकुर
कई मेलोडी सॉन्ग्स देने वालीं मोनाली ठाकुर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. मोनाली ‘इंडियन आइडल’ में रिजेक्ट हो चुकी हैं. ‘सवार लूं’ और ‘मोह मोह के धागे’ जैसे खूबसूरत गानों के लिए उन्होंने न सिर्फ लोगों का प्यार पाया बल्कि नेशनल अवॉर्ड भी जीता.

राहुल वैद्य
सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल के पहले सीज़न के रनर-अप रहे राहुल वैद्य की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. भले ही वो अभिजीत सावंत से हार गए थे, लेकिन आज वो टेलीविजन इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा हैं. बिग बॉस जैसे शोज के जरिए उनकी पॉपुलैरिटी काफी हाई हो चुकी है. वो इंटरनेशनल लाइव सिंगिंग शोज से अच्छी खासी कमाई करते हैं.

विशाल मिश्रा
‘कबीर सिंह’ के गाने ‘कैसे हुआ’ से हर दिल में जगह बनाने वाले विशाल मिश्रा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने ‘इंडियन आइडल’ के साथ-साथ कई शोज के लिए ऑडिशन दिए. हालांकि, हर बार उन्हें रिजेक्शन ही मिला. आज विशाल सिर्फ सिंगर नहीं बल्कि एक बेहतरीन म्यूज़िक कंपोजर भी हैं.
यह भी पढ़ेंःखत्म हुआ एक सुनहरा दौर! करियर के पीक पर Arijit Singh का बड़ा फैसला, अब ‘चन्ना मेरेया’ गाने की बारी फैंस की?
