Home मनोरंजन Netflix पर आते ही क्यों कम हो गई Dhurandhar की टाइमिंग? कुछ मिनट के चक्कर में भड़क गए फैंस

Netflix पर आते ही क्यों कम हो गई Dhurandhar की टाइमिंग? कुछ मिनट के चक्कर में भड़क गए फैंस

by Preeti Pal
0 comment
Netflix पर आते ही क्यों कम हो गई Dhurandhar की टाइमिंग? कुछ मिनट के चक्कर में भड़क गए फैंस

Dhurandhar on Netflix: अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है. हालांकि, कई लोग इसे लेकर ज्यादा खुश नहीं हैं.

30 January, 2026

थिएटर में 1300 करोड़ रुपये से ज्यादा का तगड़ा बिजनेस करने के बाद अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है. हालांकि, जैसे ही 30 जनवरी की आधी रात को ये फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई, सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. फैंस का कहना है कि नेटफ्लिक्स पर फिल्म का ‘सेंसर’ किया हुआ छोटा वर्जन दिखाया जा रहा है. अगर आप भी सोच रहे हैं कि ‘धुरंधर’ 4-9 मिनट क्यों छोटी हो गई तो इसकी पूरी कुंडली खंगालते हैं.

फिल्म पर चली कैंची

थिएटर में जब आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज हुई थी, तब इसकी लंबाई 3 घंटे 34 मिनट थी. हालांकि, नेटफ्लिक्स पर ये सिर्फ 3 घंटे 25 मिनट की दिख रही है. इंटरनेट पर लोग भड़के हुए हैं कि फिल्म को काट दिया गया है. असल में, फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर को सेंसर बोर्ड ने बलूच समुदाय से जुड़े कुछ शब्दों और डायलॉग्स को म्यूट करने के लिए कहा था. इस बदलाव के बाद फिल्म की ऑफिशियल लेंथ 3 घंटे 28 मिनट और 56 सेकंड हो गई थी, जो 1 जनवरी से सिनेमाघरों में दिखाई भी जा रही थी.

कौन से डायलॉग थे?

फिल्म में संजय दत्त का कैरेक्टर, एसपी चौधरी असलम, अपने पुराने पुलिस पार्टनर के बारे में एक बात कहता है. उनका ओरिजिनल डायलॉग था, ‘पुलिस के दिनों में मेरा एक बलूच पार्टनर था. मैं हमेशा बड़े साहब को बोलता हूं, मगरमच्छ पर भरोसा कर सकते हैं, पर एक बलूच पे नहीं.’ वहीं, अब नेटफ्लिक्स वाले वर्जन में ‘बलूच’ शब्द को म्यूट कर दिया गया है. सबटाइटल्स में भी इसे बदलकर ‘उनके जैसे लोगों पर’ कर दिया गया है. जियो स्टूडियोज और B62 स्टूडियोज ने कंट्रोवर्सी से बचने के लिए इसी अपडेटेड वर्जन को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है.

यह भी पढ़ेंःहार के जीतने वाले को ‘बाजीगर’ कहते हैं! रियलिटी शो से रिजेक्ट हुए वो Singers, जिन्होंने बनाया Winners से बड़ा नाम

Ranveer Singh
Ranveer Singh

स्पीड का कमाल

अब आप सोचेंगे कि 2-3 शब्द म्यूट करने से ‘धुरंधर’ के 9 मिनट कैसे कम हो गए? तो इसके पीछे एक टेक्निकल रीज़न है, जिसे ‘फ्रेम रेट’ कहते हैं. नेटफ्लिक्स पर फिल्म का फ्रेम रेट थिएटर के मुकाबले थोड़ा तेज होता है, जिसकी वजह से फिल्म की टोटल ड्यूरेशन कुछ मिनट कम दिखाई देती है. फिल्म से कोई सीन हटाया नहीं गया है, बस उसकी स्पीड थोड़ी बढ़ गई है.

Dhurandhar
Dhurandhar

एक्शन में नहीं कमी

राहत की बात ये है कि फिल्म में जो खतरनाक एक्शन और खून-खराबा दिखाया गया था, उसमें कोई कटौती नहीं की गई है. यानी अगर आप रणवीर सिंह का वो धांसू अवतार फिर से देखना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं. वैसे, फिल्म को दोबारा यानी थिएटर्स के बाद अपने घर पर देखने के बाद इसके सीक्वल के लिए भी तैयार रहिएगा. आदित्य धर की फिल्म का सीक्वल ‘धुरंधर: द रिवेंज’ 19 मार्च, 2026 को पर्दे पर धमाका करने के लिए आने वाला है.

यह भी पढ़ेंः 1000 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी ‘धुरंधर’, 55 दिनों में रच दिया इतिहास

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?