Home Top News गाजा-मिस्र को जोड़ने वाला राफा क्रॉसिंग 2 साल बाद खोलेगा इजराइल! अब होगा आवागमन शुरू

गाजा-मिस्र को जोड़ने वाला राफा क्रॉसिंग 2 साल बाद खोलेगा इजराइल! अब होगा आवागमन शुरू

by Sachin Kumar
0 comment
Gaza War Israel reopen Gaza border crossing Egypt

Gaza War : गाजा को लेकर इजराइल ने बड़ा फैसला लिया है. गाजा-मिस्र को जोडने वाले राफा क्रॉसिंग को दो साल बाद खोलने का फैसला किया है और अब फिलिस्तीनी इस रास्ते से बाहर जा सकते हैं.

Gaza War : गाजा से आखिरी इजराइली बंधक के अवशेष मिलने के बाद युद्धविराम का दूसरा रास्ता खुलता हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच इजराइल ने गाजा से मिस्र को जोड़ने वाले राफा क्रॉसिंग को खोलने का फैसला किया है. करीब दो साल बाद एक फरवरी, 2026 को ये कॉरिडोर खोल दिया जाएगा और फिलिस्तीनी आवागमन कर सकेंगे. गाजा में मानवीय मदद पहुंचाने वाली इजराइली मिलिट्री बॉडी COGAT ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा कि अभी सीमित लोगों की आवाजाही की इजाजत दी जाएगी. वहीं, रविवार को राफा क्रॉसिंग को खोलने का एलान करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि गाजा सीजफायर प्लान का ये एक महत्वपूर्ण कदम है.

इजराइल और मिस्र करेंगे चेक

राफा क्रॉसिंग गाजा के लोगों के बाहरी दुनिया का मुख्य रास्ता है और यहां के लोग इसी रास्ते से आवागमन करते हैं. इजराइल और मिस्र दोनों ही क्रॉसिंग से आने-जाने वाले लोगों की जांच करेंगे, जिसकी देखरेख यूरोपियन यूनियन के बॉर्डर पेट्रोल एजेंट करेंगे. साथ ही जो फिलिस्तानी युद्ध के दौरान गाजा छोड़कर चले गए थे, उन्हें इजराइली सुरक्षा मंजूरी मिलने पर लौटने की इजाजत दी जाएगी. इजराइल क्रॉसिंग को फिर से खोलने का विरोध कर रहा था, लेकिन सोमवार को गाजा में आखिरी बंधक के शव मिलने के बाद आगे बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है.

हमास कर रहा था हथियारों की तस्करी

बता दें कि मई 2024 में इजराइल द्वारा इस पर कब्जा करने के बाद इस क्रॉसिंग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. इस पर इजराइल का कहना था कि यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि हमास सीमा पार से हथियारों की तस्करी कर रहा था. वहीं, 2025 की शुरुआत में इसको थोड़े समय के लिए खोल दिया गया था और मेडिकल मरीजों को निकालने के लिए ये सुविधा दी गई थी. हालांकि, इस बार भी इजराइल क्रॉसिंग को खोलने के लिए राजी नहीं हो रहा था, लेकिन सोमवार को गाजा में आखिरी बंधक के शव मिलने के बाद आगे रास्ता थोड़ा साफ कर दिया गया. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि क्रॉसिंग जल्द ही सीमित और कंट्रोल्ड तरीके से खोली जाएगी.

हालांकि, युद्ध से बुरी तरह प्रभावित होने वाला गाजा में से हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी इलाके को छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, हजारों की संख्या में लोग युद्ध के दौरान ही छोड़कर भाग गए थे, अब उनका कहना है कि वह अपने घर की तरफ लौटना चाहते हैं. एक इजराइली अधिकारी का कहना है कि शुरुआत में हर तरफ से दर्जनों फिलिस्तीनियों को जाने की इजाजत दी जाएगी, जिसमें मेडिकल इमरजेंसी वाले लोग और युद्ध के दौरान भागे हुए फिलिस्तीनी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- पनामा नहर को लेकर चीन को झटका! CK हचिसन होल्डिंग्स को मिलने वाली रियायत को किया खत्म

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?