NEET Student Death: NEET छात्रा की मौत मामले में बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस बाद की जानकारी दी.
31 January, 2026
बिहार के पटना में नीट छात्रा की मौत का मामला गरमाता जा रहा है. अब इस केस की जांच सीबीआई करेगी. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि बिहार सरकार ने शनिवार को पटना में NEET छात्रा की मौत की CBI जांच की सिफारिश की है. सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा, ‘बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत सरकार से पटना में हुए NEET छात्रा की हत्या के मामले में CBI से जांच का आग्रह किया है. घटना का पारदर्शी और न्यायपूर्ण तरीके से उद्भेदन निश्चित किया जाए.
पुलिस की लापरवाही
बिहार पुलिस की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) इस मामले की जांच कर रही है. जहानाबाद की रहने वाली 18 साल की नीट छात्रा इस महीने की शुरुआत में पटना के चित्रगुप्त नगर में अपने हॉस्टल के कमरे में बेहोश मिली थी. कई दिनों तक कोमा में रहने के बाद 11 जनवरी को एक प्राइवेट अस्पताल में उसकी मौत हो गई. उसके परिवार ने आरोप लगाया था कि उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था और अधिकारियों पर मामले को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने भी शुरुआत में इस मामले को आत्महत्या बताकर दबाने की कोशिश की.
फॉरेंसिक जांच से हुआ खुलासा
पुलिस ने यौन उत्पीड़ने की बात से इनकार कर दिया था. पुलिन ने शुरुआती जांच में कहा था कि छात्रा ने ड्रग्स का ओवरडोज किया था, जिससे उसकी जान चली गई. लेकिन जब फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट सामने आई तो पुलिस की लापरवाही का पता चला. फॉरेंसिक जांच में छात्रा के कपड़ों से सीमन पाया गया, जिससे यह साफ हो गया कि छात्रा का यौन उत्पीड़न हुआ था. इसके बाद दो पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया. छात्रा के हॉस्टल के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है.
परिवार ने दी आत्मदाह की धमकी
NEET छात्रा के पिता ने पुलिस जांच से असंतुष्टि जताते हुए घटना की न्यायिक जांच की मांग की है और आत्मदाह की धमकी दी है. पिता ने कहा “मैं इस घटना की न्यायिक जांच चाहता हूं और टीम की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के मौजूदा जज करें. हम परिवार के साथ-साथ अपनी बेटी के लिए भी न्याय चाहते हैं. अगर मुझे न्याय नहीं मिला, तो मैं आत्मदाह कर सकता हूं.” इस मामले में हॉस्टल और अस्पताल के अधिकारियों को ज़िम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा, “स्थानीय पुलिस अधिकारी भी जांच को भटकाने में शामिल हैं.” इस मामले में दो पुलिस अधिकारियों के सस्पेंशन के सवाल पर पिता ने कहा कि यह बताता है कि वे अधिकारी जांच को सही दिशा में नहीं ले जा रहे थे.
DNA मैच किया जाएगा
इस बीच, SIT अधिकारियों ने मंगलवार को मृतक के कुछ परिवार के सदस्यों/रिश्तेदारों सहित कई लोगों के DNA सैंपल एक स्थानीय सरकारी अस्पताल में इकट्ठा किए और उन्हें प्रोफाइलिंग के लिए एक फोरेंसिक लैब में भेज दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “सीमन का DNA प्रोफाइल प्राप्त किया जा रहा है और इसे गिरफ्तार व्यक्ति और अन्य संदिग्धों के DNA प्रोफाइल से मिलाया जाएगा. इसीलिए मामले की जांच के हिस्से के रूप में कई लोगों से DNA सैंपल इकट्ठा किए जा रहे हैं.”
News Source: PTI
यह भी पढ़ें- BJP विधायक ने अपने ही मंत्री को बीच सड़क पर घेरा, इस बात को लेकर हुई बहस, अखिलेश ने कसा तंज
