Silver Boho Jhumkas: अगर आपको भी सेलेब जैसा स्टनिंग लुक चाहिए तो, एथनिक वियर के साथ सिल्वर बोहो इयररिंग्स ट्राई करके देखें. इस तरह के झुमके आज-कल काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं.
31 January, 2026
फैशन और स्टाइल के लिए ज्यादातर लड़कियां बॉलीवुड हीरोइनों को ही फॉलो करती हैं. ऐसे में हर किसी को स्टनिंग और ट्रेंडिंग लुक ही चाहिए. अगर आप भी अपने इंडियन वियर में सबसे बेस्ट और रॉयल दिखना चाहती हैं तो, सिल्वर बोहो इयररिंग्स इन दिनो काफी ट्रेंड में हैं. आप अपनी साड़ी, सूट और लाइटवेट लहंगों के साथ इन्हें आसानी से पेयर कर सकती हैं. ये आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉर्डन टच भी देंगे.

लेयर्ड डोम
ये क्लासिक ऑक्सीडाइज्ड झुमका उन लड़कियों के लिए है जो हैवी लुक पसंद करती हैं. इसके मल्टी-लेयर डिजाइन किसी भी सिंपल कुर्ती को भी शानदार बना देते हैं. आप भी इन्हें अपने कलेक्शन में जरूर रखें.

घुंघरू डैंगलर्स
अगर आपको घुंघरू की झनकार पसंद है, तो ये छम छम करने वाले झुमके आपके लिए बेस्ट रहेंगे. ये न सिर्फ देखने में स्टाइलिश लगते हैं बल्कि पहनने पर एक बोहो वाइब भी देते हैं. इस तरह के इयररिंग्स आपको आसानी से लोकल मार्केट में भी मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः खनकेंगे हाथ और महकेगा अंदाज़, घुंघरू वाली Bangles के साथ अपनी खूबसूरती में लगाएं चार चांद

फ्लोरल मोटिफ
फूलों के डिजाइन वाले ऑक्सीडाइज्ड झुमके इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं. इन्हें आप व्हाइट शर्ट और जींस के साथ पहनकर एक कूल फ्यूजन लुक पा सकती हैं. इसके अलावा इंडियन वियर के साथ तो, ये बेस्ट ही लगते हैं.

पर्ल ड्रॉप
सिल्वर के साथ मोतियों का कॉम्बिनेशन हमेशा ही रॉयल लगता है. ये झुमके एथनिक ड्रेसेस के साथ-साथ मॉडर्न गाउन्स पर भी काफी जचते हैं. आप इन्हें साड़ी के साथ भी आसानी से पेयर कर सकती हैं.

मिरर झुमका
मिरर वर्क वाले ये बड़े साइज़ के झुमके किसी भी पार्टी की जान बन सकते हैं. इनका विंटेज लुक आपको भीड़ से अलग दिखाता है. आप अपने पार्टी वियर एथनिक आउटफिट के साथ इन्हें ट्राई करके देखें.

पीकॉक डिजाइन
मोर की नक्काशी वाले झुमके भारतीय ट्रेडिशन और मॉर्डन फैशन का शानदार कॉम्बिनेशन हैं. इन्हें अक्सर सेलेब्रिटीज रेड कार्पेट या प्रमोशनल इवेंट्स में कैरी करते हैं. अगर आप भी सेलिब्रिटी वाला लुक चाहते हैं तो, इन्हें ट्राई करें.
यह भी पढ़ेंः Rani Mukerji का क्वाइट लग्जरी अवतार, 30 साल का जश्न और वही पुरानी साड़ी पर नया अंदाज
