Income Tax Raid: बेंगलुरू में आयकर विभाग की दबिश से घबराए मशहूर उद्योगपति ने शुक्रवार को अधिकारियों के सामने ही खुद को गोली मार ली.
Income Tax Raid: बेंगलुरू में आयकर विभाग की दबिश से घबराए मशहूर उद्योगपति ने शुक्रवार को अधिकारियों के सामने ही खुद को गोली मार ली. वारदात से कंपनी के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. गोली की आवाज सुनकर जब कर्मचारी उनके कार्यालय की तरफ दौड़े तो देखा कि वह गंभीर घायल पड़े थे. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मशहूर उद्योगपति सीजे राय रियल एस्टेट कंपनी ‘कॉन्फिडेंट ग्रुप’ के मालिक थे. बेंगलुरू पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने बताया कि आयकर विभाग पिछले तीन दिनों से रियल एस्टेट कंपनी के परिसर में तलाशी अभियान चला रहा था.रियल एस्टेट कंपनी का कार्यालय रिचमंड सर्कल के पास स्थित है. जहां यह घटना घटी. सीजे राय ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर जान दी. आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राय के परिसर में तलाशी करीब दो महीने पहले शुरू हुई थी.
पुलिस ने बताया खुदकुशी, होगी जांच
बेंगलुरू पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि अशोक नगर पुलिस थाना क्षेत्र में घटना घटी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा मालूम होता है कि ‘कॉन्फिडेंट ग्रुप’ के अध्यक्ष और संस्थापक राय ने आत्महत्या की है. बेंगलुरू पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना शुक्रवार दोपहर तीन बजे से साढ़े तीन बजे के बीच घटी. घटना की शिकायत कॉन्फिडेंट ग्रुप के निदेशक ने दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आयुक्त ने बताया कि पिछले तीन दिनों से आयकर विभाग द्वारा कंपनी के परिसरों की तलाशी ली जा रही थी. उन्होंने बताया कि आयकर विभाग की टीम शुक्रवार को भी उद्योगपति सीजे राय से पूछताछ कर रही थी. जांच से ही पता चलेगा कि वास्तव में क्या हुआ था.
भाई ने परेशान करने का लगाया आरोप
पुलिस आयुक्त ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी. इसी बीच, एक मलयालम समाचार चैनल से फोन पर बात करते हुए राय के भाई ने जांच एजेंसी पर आरोप लगाया. आरोप लगाया कि छोटे भाई राय ने केंद्रीय एजेंसी के दबाव में आकर यह कदम उठाया होगा. राय के बड़े भाई ने कहा कि मुझे नहीं पता कि आयकर विभाग ने उन्हें कैसे परेशान किया. आयकर विभाग को जवाब देना होगा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि राय ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया. कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से उन पर दबाव था. मैं छोटे भाई को समझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि वे ऐसा कदम उठा लेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि आयकर विभाग उन पर क्या दबाव डाला, लेकिन मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया है. बड़े भाई ने कहा कि वह चाहते हैं कि भाई के मौत की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच हो, जिससे उन्हें न्याय मिल सके.
ये भी पढ़ेंः NEET छात्रा मौत मामले में जांच करेगी CBI, परिजनों ने दिया था अल्टीमेटम- न्याय नहीं तो आत्महत्या
News Source: Press Trust of India (PTI)
