Home Top News अफ्रीकी देश कांगो में खदान ढहने से 200 लोगों की मौत, भारी बारिश के कारण आया भूस्खलन

अफ्रीकी देश कांगो में खदान ढहने से 200 लोगों की मौत, भारी बारिश के कारण आया भूस्खलन

by Sachin Kumar
0 comment

Cango News : कांगो में भूस्खलन होने की वजह से एक खदान में बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में 200 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल, शवों को मलबे से निकाला जा रहा है.

Cango News : अफ्रीकी देश कांगों में खदान ढहने से एक बड़ी घटना हो गई. पूर्व डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कांगो के रुबाया इलाके में एक बड़ी कोल्टन साइट पर भूस्खलन की वजह से खदान ढह गई और इस घटना में 200 लोग मारे गए. नॉर्थ-किवू प्रांत के विद्रोही-नियुक्त गवर्नर के प्रवक्ता लुमुम्बा कंबेरे ने बताया कि यह हादसा बुधवार को रुबाया की एक खदान में हुआ, जहां पर विद्रोहियों के कंट्रोल में हैं. प्रवक्ता ने बताया कि ये घटना भारी बारिश की वजह से हुई.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

लुमुम्बा कंबेरे मुइसा ने बताया कि अभी तक इस घटना में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. साथ ही इनमें से कई लोग कीचड़ में दबे हुए हैं और उन्हें अभी तक निकाला नहीं जा सका. साथ ही कई लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं और उन्हें रुबाया शहर में 3 हेल्थ सेंटरों में ले जाया गया है, जबकि शनिवार को एम्बुलेंस से घायलों के पास के शहर गोमा ले जाने की उम्मीद है. इस बर मुइसा ने कहा कि नॉर्थ किवू के विद्रोहियों ने छोटे पैमाने पर होने वाली माइनिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है और खदान के पास शेल्टर बनाने वाले निवासियों को दूसरी जगह जाने आदेश दिया है.

शव निकालने का काम जारी

किवू प्रांत की राजधानी गोमा से करीब 60 किलोमीटर रुबाया में ये घटना हुई है. इस बार अधिक बारिश की वजह से खदान में भूस्खलन आया है. जब मजदूर खदान में काम कर रहे थे, तभी अचानक जमीन में धंस गई. अधिकारियों के अनुसार, कई शव बरामद किए गए हैं और अभी भी बचाव कार्य जारी है. फिलहाल 20 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

दशकों से संकट का सामना कर रहा कांगो

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रुबाया पर कब्जा करने के बाद विद्रोहियों ने कोल्टन के व्यापार और ट्रांसपोर्ट पर टैक्स लगा दिया. वहीं, दुनिया में विभिन्न संघर्षों ने दुनिया सबसे बड़े संकट को जन्म दिया और पूर्वी कांगों तो दशकों से संकट का सामना कर रहा है. अमेरिकी की मध्यस्थता से कांगो और रवांडा की सरकारों के बीच एक डील साइन हुई. इसके बाद विद्रोहियों और कांगो के बीच चल रही बातचीत के बाद पूर्वी कांगो में कई मोर्चों पर लड़ाई जारी है, जिससे कई आम नागरिक और सैनिक मारे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- अजित NCP को एक करना चाहते थे, होने वाला था विलय: सुनेत्रा के शपथ लेने से पहले बोले शरद पवार

News Source: PTI

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?