Home चुनाव Lok Sabha Election 2024: असदुद्दीन ओवैसी ने फिर साधा PM मोदी पर निशाना, कहा- ‘जब बोलूंगा तो खड़े-खड़े पानी हो जाओगे…’

Lok Sabha Election 2024: असदुद्दीन ओवैसी ने फिर साधा PM मोदी पर निशाना, कहा- ‘जब बोलूंगा तो खड़े-खड़े पानी हो जाओगे…’

by Pooja Attri
0 comment
lok sabha

Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुसलमानों पर की गई टिप्पणी को लेकर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री ने एक एमसीसी बनाई है, जिसका मतलब है ‘मोदी का क्रिमिनल कोड’.

04 May, 2024

Lok Sabha Election 2024 Latest News: असदुद्दीन ओवैसी जो ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ हैं. उन्होंने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल दिया है. ओवैसी ने पीएम मोदी पर मात्र एक कम्यूनिटी को टारगेट करने को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने हैदराबाद में 3 मई, शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुआ कहा, ‘वह (पीएम मोदी) किसी भी पार्टी के खिलाफ बोल सकते हैं, उनके उम्मीदवारों के खिलाफ बोल सकते हैं, लेकिन वह अपने भाषणों में मात्र एक कम्यूनिटी पर ही निशाना क्यों साध रहे हैं.’

मोदी का क्रिमिनल कोड

हैदराबाद में चुनावी रैली के दौरान उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई एमसीसी बनाई है जिसका मतलब है ‘मोदी का क्रिमिनल कोड’. वो मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कुछ भी कहेंगे और उन्हें कभी कुछ नहीं होगा.’

ओवैसी ने निशाना साधा

ओवैसी ने आगे कहा, ‘अमित शाह को ये जानना चाहिए कि अल्लाह ने असदुद्दीन ओवैसी को भी जुबान दी है. मेरी जुबान इतना बोल सकती है इनके बारे में अगर चुनाव आचार संहिता नहीं होती, तो मैं नरेंद्र मोदी तुम्हारे बारे में तमाम चीज़ो को बयान कर दूंगा.’

बताया गली का लीडर

उन्होंने कहा, “अमित शाह और आरएसएस के बारे में इतना बोल सकता हूं मैं कि तुम खड़े-खड़े पानी-पानी हो जाओगे. मगर आदर्श आचार संहिता है इसीलिए उस आदर्श आचार संहिता के दायरे में रहकर कहना चाह रहा हूं कि वो मुल्क के वजीर-ए-आजम हैं या गली का कोई लीडर बोल रहा है. असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद निर्वाचन क्षेत्र से पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें – चुनाव की ताज़ा खबरे, Latest Elections News, खबरे Election की हिन्दी में

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?