Bihar Election Star Faces: गायिका मैथिली ठाकुर और एक्टर खेसारी लाल जैसे चेहरे भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चलिए जानते हैं ये सितारें चुनाव में कितना चमक पाएंगे.
6 November, 2025
Bihar Election Star Faces: बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण आज 6 नवंबर को है. बिहार की 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1314 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. 2025 का बिहार चुनाव कई मायनों में खास है. इस बार कई नए चेहरे और नए समीकरण देखने को मिले हैं. लोकगायिका मैथिली ठाकुर और एक्टर खेसारी लाल जैसे चेहरे भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी ने मैथिली को टिकट देकर मिथिलावासियों का दिल जीतने की कोशिश की है. वहीं आरजेडी ने खेसारी लाल यादव पर भरोसा जताया है. रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी जन सुराज से गायक रितेश पांडे को टिकट दिया है. चलिए जानते हैं बिहार के ये सितारें किन सीटों पर लड़ रहे हैं.
मैथिली ने की चुनावी पारी की शुरूआत
बीजेपी ने दरभंगा जिले की अलीनगर सीट विधानसभा सीट से टिकट दिया है. मैथिली का चुनाव लड़ना चर्चा का विषय इसलिए हैं, क्योंकि बिहार में मैथिली सबसे कम उम्र में चुनाव लड़ने वाली उम्मीदवार हैं. मैथिली ने मिथिला की संस्कृति को प्रसिद्ध किया और बिहार के गीतों को लोकप्रिय बनाया. हालांकि बिना राजनीतिक अनुभव के मैथिली को टिकट देने के लिए बीजेपी की आलोचना भी हुई, लेकिन बीजेपी का दावा है कि उन्होंने मैथिलि को एक युवा के तौर पर टिकट दिया और वे अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास की दिशा में काम करेंगी. आरजेडी के विनोद मिश्रा इस सीट से मैथिली को टक्कर दे रहे हैं. वहीं जनसुराज ने विप्लव चौधरी को टिकट दिया है.
खेसारी लाल यादव को तेजस्वी का साथ
राष्ट्रीय जनता दल ने भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव को सारण जिले की छपरा सीट से उम्मीदवार बनाया है. छपरा सीट से खेसारी के खिलाफ बीजेपी ने पूर्व मेयर छोटी कुमारी को मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा से टिकट न मिलने पर पूर्व मेयर राखी गुप्ता भी इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. खेसारी लाल की एंट्री से छपरा हॉट सीट बन गई है. हालांकि सोशल मीडिया पर उनके गानों को लेकर आलोचना भी की जा रही है. उनके हालिया बयानों ने भोजपुरी इंडस्ट्री में भी उनके रिश्तों को खराब कर दिया है.
रितेश पांडे पर पीके का भरोसा
जनसुराज भी सितारों को टिकट देने में पीछे नहीं है. प्रशांत किशोर ने रोहतास जिले के करगहर सीट से भोजपुरी गायक रितेश पांडे को टिकट दिया है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि प्रशांत किशोर खुद इस सीट से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने रितेश पांडे पर भरोसा जताया. रितेश पांडे भी भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और सिंगर हैं. हालांकि खेसारी लाल की तरह रितेश पांडे को भी उनके अश्लील भोजपुरी गानों के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. उनके वायरल गाने ‘लवंडिया लंडन से लाएंगे’ और ‘पियवा से पहिले हमार रहलू’ के लिए विरोधी पक्ष उन्हें जमकर ट्रोल कर रहा है. पीके ने उन्हें युवा उम्मीदवार के तौर पर टिकट दिया है। करगहर सीट पर कांग्रेस की ओर से वर्तमान विधायक संतोष कुमार मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं जेडीयू ने बशिष्ठ सिंह को टिकट दिया है। अब देखना होगा कि मनोरंजन जगत के ये सितारें बिहार के चुनावी मैदान में कितना चमक पाते हैं.
यह भी पढ़ें- सम्राट चौधरी से लेकर मैथिली और तेज प्रताप तक, जानें कहां से चुनाव लड़ रहे बिहार के बड़े चेहरे
