ICC Ranking Update : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने सालाना रैंकिंग जारी की है. जिसमें भारत का नंबर वन का ताज छिन गया है. इस रैंकिंग के अनुसार ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर नंबर वन टीम बन गई है.
04 May, 2024
ICC Ranking Update : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) शुक्रवार (3 मई, 2024) टेस्ट, वनडे और टी-20 की रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैकिंग के हिसाब से टेस्ट फॉर्मेट में भारत की नंबर-1 की रैंकिंग छिन गई है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में हार का सामने करने के बाद टीम इंडिया को टैस्ट रैंकिंग में नंबर वन का ताज गंवाना पड़ा है.
120 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत
हालांकि भारत की वनडे और टी-20 की रैंकिंग में नंबर वन का ताज बरकरार है. भारतीय टीम दोनों फॉर्मेट में नंबर वन पर अपना कब्जा जमाए हुए है. आईसीसी के इस सालाना अपडेट के बाद टेस्ट ऑस्ट्रेलिया की 124 रेटिंग है और भारत 120 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. वहीं इंग्लैंड 105 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है.
चौथे स्थान के बाद कोई बदलाव नहीं
इसके अलावा टेस्ट रैंकिंग में 9वें स्थान तक कोई बदलाव नहीं हुआ है. साउथ अफ्रीका (103) चौथे, न्यूजीलैंड (96) 5वें, पाकिस्तान (83) छठे, श्रीलंका (83) सातवें, वेस्टइंडीज (82) 8वें और बांग्लादेश (53) 9वें स्थान पर मौजूद है. बता दें कि साल 2021 के प्रदर्शन का असर इस बार टीमों की रैंकिंग पर पड़ा है.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
