Home मनोरंजन पद्म विभूषण से नवाजे गए एक्टर चिरंजीवी और एक्ट्रेस वैजयंतीमाला

पद्म विभूषण से नवाजे गए एक्टर चिरंजीवी और एक्ट्रेस वैजयंतीमाला

by Pooja Attri
0 comment
padma

Padma Vibhushan: गुरुवार, 9 मई को दिग्गज कलाकार वैजयंतीमाला बाला और कोनिडेला चिरंजीवी को गुरुवार को असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिए जाने वाले दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.

10 May, 2024

Padma Vibhushan Draupadi Murmur: गुरुवार, 9 मई को एक्ट्रेस और डांसर वैजयंतीमाला और तेलुगू एक्टर कोनिडेला चिरंजीवी को गुरुवार को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में 90 साल की वैजयंतीमाला और 68 साल के चिरंजीवी को पद्म विभूषण से नवाजा. ये देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है. पद्म विभूषण से फेमस डांसर पद्मा सुब्रमण्यम को भी नवाजा गया.

वैजयंतीमाला

भारतीय सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस और डांसर में से एक मानी जाने वाली वैजयंतीमाला ने 1950 और 1960 के दशक तक स्क्रीन पर लोगों का खूब मनोरंजन किया. उन्होंने ‘देवदास’, ‘नया दौर’, ‘आशा’, ‘साधना’, ‘गूंगा जमना’, ‘संगम’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कुछ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में भी एक्टिंग की है. वैजयंतीमाला, जिनकी आखिरी हिंदी फिल्म 1970 की ‘गंवार’ थी. इनको 1968 में चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

चिरंजीवी

वहीं फेमस साउथ एक्टर चिरंजीवी ने तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल और कन्नड़ में 150 से ज्यादा फीचर फिल्मों में काम किया है. उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्मों में ‘रुद्र वीणा’, ‘इंद्र’, ‘टैगोर’, ‘स्वयं कृषि’, ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’, ‘स्टालिन’ और ‘गैंग लीडर’ शामिल हैं. उनकी आखिरी बीग स्क्रीन फिल्म 2023 में आई ‘भोला शंकर’ थी. वे अगली बार ‘विश्वंभरा’ में दिखाई देंगे. अभिनेता को 2006 में तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल  ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?