Home Top 3 News कान्स 2024 की डिनर पार्टी में कियारा आडवाणी ने दिखाई कातिलाना अदाएं, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रहीं वायरल

कान्स 2024 की डिनर पार्टी में कियारा आडवाणी ने दिखाई कातिलाना अदाएं, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हो रहीं वायरल

by Rashmi Rani
0 comment
Cannes Film Festival 2024

Cannes Film Festival 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें एडिशन में वुमेन इन सिनेमा गाला में शिरकत की. कियारा ने अपने लुक से फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया.

19 May, 2024

Cannes Film Festival 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें एडिशन में वुमेन इन सिनेमा गाला में शिरकत की. कियारा ने अपने लुक से फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पिक्चर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा ‘ये यादगार रात थी.’ शनिवार को फ्रांस में चल रहे इवेंट के मौके पर आयोजित डिनर में हिस्सा लेने वाली बॉलीवुड की छठीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी थीं. इसका आयेजन रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल और वैनिटी फेयर यूरोप ने किया था.

बिल्कुल मरमेड जैसी लग रही थीं कियारा

इस इवेंट में कियारा ने ऑफ-शोल्डर सिल्क पिंक और ब्लैक गाउन पहन रखा था. इसके पीछे बो और हाथों में ब्लैक कलर के ग्लव्स थे. उन्होंने अपने बालों को ऊंचे बन में बांधा और खूबसूरत नेकपीस और रिंग के साथ अपने लुक को पूरा किया. उनके इस शानदार लुक का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कियारा आडवाणी बिल्कुल मरमेड जैसी लग रही थी.

6 महिलाओं को किया गया सम्मानित

कान्स में वैनिटी फेयर द्वारा आयोजित रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर में कियारा ने देश का प्रतिनिधित्व किया. बता दें कि इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान किया जाता है. रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के एक्स पेज के मुताबिक वुमेन इन सिनेमा गाला ने छह महिलाओं को सम्मानित किया. कियारा आडवाणी के अलावा, सम्मानित होने वालों में सऊदी अरब की सिंगर-एक्ट्रेस असील ओमरान, सऊदी अरब की एक्ट्रेस अधवा फहद, सेनेगल की डायरेक्र-स्क्रीनराइटर रमाता-टौले सई, थाई एक्ट्रेस-मॉडल सरोचा चानकिम्हा उर्फ फ़्रीन और मिस्र की एक्ट्रेस-मॉडल सलमा अबू डेफ़ शामिल थीं. कान्स फिल्म फेस्टिवल का 25 मई को खत्म होगा.

ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?