Facts For Iran: ईरान में कई तरह की पाबंदियां होती हैं, जिसे लेकर यह हमेशा सुर्खियों में बना रहता है, इसी कड़ी में आज हम आपको ईरान के बारे में कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं.
Facts For Iran: ईरान वैसे तो आए दिन अजीबोगरीब वजहों से सुर्खियों में रहता है. कभी महिलाओं की आजादी पर लगने वाली पाबंदियों को लेकर, तो कभी देश के भीतर छिड़ी जंग को लेकर और हाल ही में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का इंतकाल भी हो गया था. इन्हीं वजहों के बदौलत ईरान हमेशा से ही सुर्खियों में बना रहता है. मगर इन सभी के बावजूद ईरान में बहुत कुछ ऐसा भी है, जो उसे बेहद खास बनाता है और आज आपको हम ईरान की ऐसी ही कुछ बातों से वाकिफ करा रहे हैं.
ईरान का इतिहास?
ईरान, जम्हूरी इस्लामिक ईरान. जम्बूद्वीप (एशिया) के दक्षिण-पश्चिम खंड में स्थित देश है. इसे सन 1935 तक फारस नाम से भी जाना जाता है. इसकी राजधानी तेहरान है और यह देश उत्तर-पूर्व में तुर्कमेनिस्तान, उत्तर में कैस्पियन सागर और अजरबैजान, दक्षिण में फारस की खाड़ी, पश्चिम में इराक और तुर्की, पूर्व में अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान से घिरा है. इस सब के बावजूद भी ईरान भारत का अहम राजनयिक और आर्थिक सहयोगी भी है.
ईरान को लेकर कई दिलचस्प तथ्य जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे
- ईरान एक ऐसा देश है जहां ‘अस्थायी शादियां’ होती हैं. इन शादियों की मियाद कई बार सिर्फ कुछ घंटों की भी होती है.
- यहां के ट्रांससेक्सुअल को सेक्स चेंज करने की इजाजत भी दी जाती है. इसके लिए इस्लामिक रिपब्लिक ने डिक्री (Decree) जारी की है.
- ईरान को पूरी दुनिया में पिस्ता की राजधानी भी कहते हैं. यह तेल और प्राकृतिक गैस के बाद दूसरा सबसे अधिक निर्यात किया जाने वाला देश है.
- यहां औरतों पर पाबंदी है कि वह किसी भी तरह के स्पोर्ट इवेंट को अटेंड नहीं करेंगी.
- ईरान देश अपनी जनसंख्या को लेकर बेहद सजग है, और ईरान इसी के मद्देनजर गर्भनिरोधक के इस्तेमाल पर जोर देता है.
- ईरान ने दरियादिली का परिचय देते हुए लगभग दस लाख विदेशी रिफ्यूजियों को अपने देश में जगह दी है.
- ईरान में टाइ वर्जित हैं, यहां टाई पहनने जेल हो जाती है. क्योंकि इस देश में टाई पहनने पर बैन है.
- ईरान में पब्लिक प्लेस पर पालतू कुत्तों को घुमाने पर पाबंदी है. अगर कोई ऐसा करता है तो पुलिस फौरन उसे गिरफ्तार कर लेती है.
- ईरान में महिलाओं का टाइट कपड़े पहनना अपराध है.
- ईरान में सिर्फ पुरुषों को तलाक लेने का अधिकार दिया गया है.
- यहां महिलाओं को काम करने के लिए अपने पति से इजाजत लेनी पड़ती है.
- ईरान में सड़क पर खड़े होकर गाना गाना अपराध माना जाता है. ऐसा करने पर पुलिस एक्शन ले सकती है.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
