20 दिसंबर 2023
निवेशकों के एक दिन में डूबे 8.91 लाख करोड़ रुपए
शेयर बाजार में 931 अंकों की भारी गिरावट के बाद निवेशकों को एक दिन में 8.91 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ। दरअसल, बीएसई 930.88 अंक की गिरावट के साथ 70,506.31 अंक पर बंद हुआ। हालांकि बुधवार को सेंसेक्स शुरूआत दौर में 475 अंकों की बढ़त के साथ अपने उच्च स्तर 71,913.07 पर पहुंच गया था। लेकिन मुनाफावसूली के कारण बाजार में जबरदस्त गिरावट हुई।
कौन रहा घाटे में, किसको हुआ फायदा ?
सेंसेक्स पर सूचीबद्ध कंपनियो में एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील घाटे में रहीं, लेकिन सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील में आई। वहीं एचडीएफसी बैंक मुनाफे में रहा ।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: बिजनेस न्यूज़ हिंदी में – मार्केट, शेयर और अर्थव्यवस्था की खबरें
