Home विज्ञानप्रौद्योगिकी E-Buses in Srinagar: स्मार्ट ई-बसें श्रीनगर के सिटी ट्रांसपोर्ट में लाईं क्रांति, सरकार की भी बढ़ी कमाई

E-Buses in Srinagar: स्मार्ट ई-बसें श्रीनगर के सिटी ट्रांसपोर्ट में लाईं क्रांति, सरकार की भी बढ़ी कमाई

by Live Times
0 comment
Srinagar Smart E buses brought revolution transport

E-Buses in Srinagar: श्रीनगर में E-Buses ने पिछले 6 महीनों में शहर की ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की वजह से आम लोगों के साथ-साथ छात्र और कामकाजी लोगों को भी सफर में आसानी हो रही है.

29 May, 2024

E-Buses in Srinagar: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में ई-बसों (E-Buses) ने पिछले 6 महीनों में शहर की ट्रांसपोर्ट सर्विसेज में क्रांति ला दी है. इन ई-बसों (E-Buses) ने आम लोगों के लिए सफर को आसान बना दिया है. वहीं नवंबर 2023 में श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से लॉन्च किया गया ये प्रोजेक्ट काफी कामयाब रहा. ये शहर के अलग-अलग रूटों पर लगभग 100 बसों को ऑपरेट करता है. इसके अलावा अधिकारी भी ई-बस सर्विस से मिल रहे रिस्पांस से खुश हैं और वे इसे और बेहतर बनाने के लिए शहर के लोगों की राय ले रहे हैं

E-Buses in Srinagar: ई-बसों में आराम का पूरा ख्याल

नई सुविधाओं से लैस इन ई-बसों में अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन डैश कैम, स्टॉप पुश बटन, दिव्यांगों के लिए स्मार्ट बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग सुविधाएं हैं. इसके साथ ही इनमें ट्रैकिंग और सिक्योरिटी समेत सफर करने वाले लोगों के आराम का पूरा ख्याल रखा गया है. ई-बसों में मौजूद सुविधाओं से खुश शहर के लोग अब प्रशासन से ज्यादा बेहतर कनेक्टिविटी और बसों की संख्या बढ़ाने की गुजारिश कर रहे हैं

E-Buses in Srinagar: हर महीने 5 लाख लोग करते हैं ई-बसों में सफर

स्मार्ट सिटी प्लानिंग जनरल मैनेजर अनुज मल्होत्रा ने बताया कि लोगों का रिस्पांस और इन बसों का इस्तेमाल करना जबरदस्त और अविश्वसनीय रूप से पॉजिटिव रहा है. अच्छी बात है कि लोग इसे यूज करते हैं और हमें पर्सनली फीडबैक भी देते रहते हैं. हमें कॉन्स्टेंट फीडबैक सोशल मीडिया पर आता रहता है, साथ ही ई-मेल और फोन कॉल भी आते हैं. मुझे ये कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लोग इसे सकारात्मक रूप से देख रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सरकारी डेटा से पता चलता है कि हर महीने लगभग 5 लाख लोग ई-बसों का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, हर दिन 20 से 25 हजार लोग इनमें सफर करते हैं जिससे सरकार की रोजाना 3 लाख रुपये की कमाई होती है.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?