Home अपराध जम्मू में नियंत्रण रेखा के पास हथियार बरामद

जम्मू में नियंत्रण रेखा के पास हथियार बरामद

by Live Times
0 comment
जम्मू में नियंत्रण रेखा के पास हथियार बरामद, अखनूर सेक्टर में ड्रोन से गिराए गए हथियार, नकदी जब्त

24 दिसंबर 2023

अखनूर सेक्टर में ड्रोन से गिराए गए हथियार, नकदी जब्त

जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा यानी एलओसी के पास ड्रोन से गिराए गए हथियारों और नकदी से भरे दो पैकेट को जब्त किया गया है। सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान के दौरान ये जब्ती की। इससे पहले शनिवार को जम्मू के अखनूर में सेना ने घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकी को मार गिराया था।

इस मामले पर अधिकारियों ने क्या कहा ?  

लगता है कि विध्वंसक गतिविधियों के लिए संबंधित पैकेट पाकिस्तानी ड्रोन ने गिराए हैं।

सुबह करीब आठ बजे खौर क्षेत्र के चन्नी दीवानो गांव में एक खुले मैदान में हथियार और नकदी पड़े देखे गए।

सेना और पुलिस ने तुरंत एक संयुक्त अभियान चलाया ।

बम निरोधक दस्ते की मदद से पैकेट खोले गए, जिनसे हथियार और नकदी बरामद हुई।

जिसमें 9 एमएम की इटली की बनी एक पिस्तौल, 3 मैगजीन, 30 कारतूस, 3 IED , 3 IED बैटरी, एक हथगोला और 35,000 रुपये नकद बरामद हुए।

यह बरामदगी सेना के जवानों की ओर से अखनूर सेक्टर में एक आतंकवादी को मार गिराए जाने के एक दिन बाद हुई है। दरअसल शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हथियारों से लैस चार आतंकवादियों का ग्रुप  भारतीय की में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। तभी सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था।

गौरतलब है कि इस समय सीमा पार से घुसपैठ और देशविरोधी गतिविधियां बढ़ जाती हैं। जिससे सेना और सुरक्षाबलों को ज्यादा सतर्कता बरतनी पड़ती है और वो दुश्मनों की हर हरकत पर नजर रखते हैं।  

यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?