25 दिसंबर 2023
पुंछ में आतंकवाद विरोधी अभियान के बीच सुरक्षा स्थिति की समीक्षा
पुंछ में हुए आतंकी हमले और उसके बाद के हालात के बीच आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे यहां की मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए जम्मू पहुंचे। इसके बाद वह मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए राजौरी-पुंछ सेक्टर रवाना हुए।
उनका दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब हाल ही में सीमावर्ती जिले पुंछ में सेना के वाहनों पर घात लगाकर किए गए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए। इस घटना के बाद सेना और सुरक्षाबलों की ओर से आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।
उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर’ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन के साथ वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी आतंकवाद विरोधी अभियान और कानून-व्यवस्था पर नजर रखने के लिये राजौरी और पुंछ में डेरा डाले हुए हैं।
गौरतलब है कि पुंछ के सुरनकोट इलाके में गुरूवार को ढेरा की गली और बुफलियाज़ के बीच धत्यार मोड़ पर आतंकवादियों की ओर से सेना के वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे। इसबीच हमले के बाद तलाशी वाली जगह के आसपास तीन नागरिकों की कथित संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के बाद मामला गरमाया हुआ है। मामले की जांच चल रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल के पास बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है, जिसमें सुरनकोट और पास के राजौरी जिले के थानामंडी जंगल शामिल हैं। पुंछ और राजौरी में लगातार तीसरे दिन मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रहीं।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Live times News के साथ जुड़े रहें।
यह भी पढ़ें: क्राइम समाचार, Crime Latest News In Hindi, अपराध की ताज़ा ख़बरें
