25 दिसंबर 2023
हमारे लिए सत्ता नहीं, बल्कि जनसेवा जरुरी है-पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उनकी संकलित रचनाओं के 11 खंडों की पहली श्रृंखला जारी की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय के कार्यों से संबंधित पुस्तक का विमोचन कर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।
पीएम मोदी ने इस मौके पर क्या कहा?
जिस तरह पंडित मालवीय के लिए ‘राष्ट्र प्रथम’ सर्वोपरि था, वैसे ही हम राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध कई संस्थान स्थापित कर रहे हैं।
हमारी सरकार सुशासन के जिस सिद्धांत पर चलती है, उसके केंद्र में सत्ता नहीं, बल्कि जनसेवा है।
हम जो भी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय महत्व के संस्थान स्थापित कर रहे हैं, वह 21वीं सदी में भारत और पूरी दुनिया को नई दिशा देंगे।
हमने उच्च शिक्षा में भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देकर एक नयी शुरुआत की है।
देश उन महान लोगों का ऋणी है जिन्होंने राष्ट्र के लिए अमूल्य योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
