Home राजनीति NEET-UG EXAM विवाद: AAP बोली- सड़क से संसद तक उठाएंगे धांधली का मामला, लापरवाही पर SC ने मांगा NTA से जवाब

NEET-UG EXAM विवाद: AAP बोली- सड़क से संसद तक उठाएंगे धांधली का मामला, लापरवाही पर SC ने मांगा NTA से जवाब

by Live Times
0 comment
neet exam student and aap leader protest modi sarkar supreme court petition

NEET Exam : एक तरफ नीट मामले में छात्र और राजनीतिक पार्टियां सड़क पर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं, तो दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर NTA को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

18 June, 2024

NEET Exam : नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का मुद्दा गरमाता जा रहा है. केंद्र सरकार और NTA बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. देशभर में छात्र सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि इतनी बड़ी गलती होने के बाद भी मोदी सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.

छात्र नीट की परीक्षा को दोबारा करवाने की मांग कर रहे हैं. वहीं एग्जाम रद्द करने के लिए भी कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं. AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि ‘छात्रों को न्याय मिलने तक हमारा प्रदर्शन सड़क से लेकर संसद तक जारी रहेगा.’

0.001 प्रतिशत की गलती बर्दाश्त नहीं : SC

NEET एग्जाम में सामने आ रही कथित गड़बड़ियों पर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त है. इससे जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, ‘अगर किसी की भी तरफ से 0.001 प्रतिशत की गलती हुई है तो उससे पूरी तरह से निपटा जाना चाहिए.’ कोर्ट ने कथित पेपर लीक और गड़बड़ियों को लेकर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) और केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होना चाहिए जिसे छिपाया जाए. अदालत में मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी.

19 जून को AAP का देशव्यापी प्रदर्शन

AAP ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर पर प्रदर्शन कर रही है. पार्टी ने एलान किया है कि, वह 19 जून को मोदी सरकार के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करेगी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, ‘यह 24 लाख छात्रों के भविष्य का मामला है. सरकार को इसकी निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई करवानी चाहिए. मुझे लगता है कि विपक्ष के सांसदों को संसद के अंदर भी इस मुद्दे को उठाना चाहिए.’

संसद सत्र से पहले राहुल का कड़ा रूख

पार्लियामेंट का सत्र 24 जून से शुरू होने वाला है. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपना रूख साफ कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि, NEET परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) हमेशा की तरह मौन धारण किए हुए हैं. बिहार, गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से साफ है कि परीक्षा में संगठित भ्रष्टाचार हुआ है और BJP शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर बन चुके हैं. राहुल ने कहा कि हमारे न्यायपत्र में पेपर लीक के विरुद्ध सख्त कानून बना कर युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने की गारंटी दी थी. विपक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए हम देश भर के युवाओं की आवाज सड़क से संसद तक मजबूती से उठा कर और सरकार पर दबाव डाल कर ऐसी कठोर नीतियों के निर्माण के लिए कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?