28 Dec 2023 230 Words
26 जनवरी की परेड में दिल्ली सरकार की झांकी न शामिल करने से नाराज़
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल न करने पर बीजेपी पर जोरदार वार किया। आप के मुताबिक बीजेपी सरकार ने राजनीतिक कदम के तहत दिल्ली सरकार की झांकी को परेड में शामिल नहीं किया। पार्टी का दावा है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि स्वास्थ्य और शिक्षा मॉडल को प्रदर्शित करने की दिल्ली सरकार की योजना को नाकाम किया जा सके।
पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली सरकार को उसकी झांकी में शामिल न करने की कोई वजह नहीं बताई गई। उन्होंने आरोप लगाया कि, यह फैसला राजनीति से प्रेरित है। दिल्ली सरकार गणतंत्र दिवस परेड में अपने शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल का प्रदर्शन करना चाहती थी। लेकिन केंद्र सरकार नें दिल्ली और पंजाब की झांकी का चयन ही नहीं किया गया। इतना ही नही कक्कड़ ने ये भी कहा कि असम, गुजरात और उत्तर प्रदेश जैसे बीजेपी शासित राज्यों को पिछले 5 सालों से लगातार अपनी झांकियां प्रदर्शित करने का मौका दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि बुधवार को ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी गणतंत्र दिवस परेड में पंजाब की झांकी शामिल न किए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। उन्होने इसे राष्ट्रगान से ‘पंजाब’ शब्द हटाने की तरफ उठाया गया एक कदम करार दिया था।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
