Home राष्ट्रीय एक बच्चे ने फैलाई थी दिल्ली एयरपोर्ट पर बम होने की खबर, पुलिस से बोला- मजे के लिए भेजी थी ई-मेल

एक बच्चे ने फैलाई थी दिल्ली एयरपोर्ट पर बम होने की खबर, पुलिस से बोला- मजे के लिए भेजी थी ई-मेल

by JP Yadav
0 comment
child spread news bomb delhi airport told police sent the email for fun

Delhi Airport Bomb : दिल्ली हवाई अड्डे से दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम की खबर मिलने के बाद जांच की गई और इस दौरान पुलिस भी हैरान रह गई.

23 June, 2024

Delhi Airport Bomb : 18 जून को जिस ई-मेल से दिल्ली एयरपोर्ट पर बम होने की खबर मिली थी, उसे भेजने वाला कोई आतंकी नहीं, बल्कि 13 साल का एक बच्चा था. पूछताछ में लड़के ने बताया कि बम की खबर फैलाने का आइडिया उसे एक दोस्त के साथ बातचीत के दौरान आया था. इसी से प्रेरित होकर उसने मजे लेने के लिए मेल भेजा दिया था. ये घटना सोमवार (18 जून, 2024) की है, जब दुबई जाने वाली एक उड़ान में बम की धमकी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई.

यात्रियों की सुरक्षा को पुलिस ने दी प्राथमिकता

अहम ठिकानों पर बम होने की खबर के साथ ये आशंका रहती है, कि मेल या कॉल फर्जी हो. लेकिन इस आधार पर कोई छूट नहीं ली जा सकती. मामले में शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की और जांच शुरू कर दी.

डीसीपी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद हवाई अड्डे को हाई अलर्ट पर रखा गया और इमरजेंसी घोषित कर दी गई. जांच के बाद पता चला कि ईमेल फर्जी था. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना जिस ई-मेल से मिली उसे आरोपी लड़के ने कुछ ही देर में ही डिलीट कर दिया था.

पूछताछ के बाद माता-पिता को सौंपा बच्चा

पुलिस ने कहा कि ये मेल उत्तराखंड के पिथौरगढ़ से भेजा गया था. इसके लिए एक जांच टीम को भेजा गया और वहां से 13 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया गया. इसके बाद लड़के ने पुलिस टीम को बताया कि उसके माता-पिता ने उसे एक मोबाइल दिया था, जो पढ़ाई के लिए था. इसी मोबाइल से फर्जी मेल भेजकर उसे डिलीट कर दिया.

बच्चे ने अपने माता-पिता को भी इसकी जानकारी नहीं दी थी, क्योंकि बहुत बुरी तरह से डर गया था. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद बच्चे को माता-पिता के पास सौंप दिया.

ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल  ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?