28 दिसंबर 2023
देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 702 नए मामले सामने आए हैं। जिससे इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,097 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरूवार को यह जानकारी दी।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कह गया है बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई है। जिसमें महाराष्ट्र में दो, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में एक-एक मरीज की मौत हुई है।माना जा रहा है कि ठंड और कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है।
गौरतलब है कि सल 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार सालों में देश भर में कोरोना वायरस से करीब साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए और इससे 5 लाख से ज्यादा मौतें हुईं हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई है और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। वहीं देश में कोविड-19 के 220.67 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : हेल्थ न्यूज़ हिंदी में, Latest Health News, स्वास्थ्य से जुड़ी ताज़ा ख़बरें
