29 Dec 2023
दिल्ली सरकार का गृह मंत्रालय से अनुरोध
दिल्ली की केजरीवाल सरकार के सतर्कता निदेशालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को चिठ्ठी लिखी है। जिसमें दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में घटिया दवाओं की आपूर्ति की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया गया। दिल्ली सरकार मामले में जांच लंबित रहने तक स्वास्थ्य सचिव को निलंबित करने की सिफारिश भी उपराज्यपाल वीके सक्सेना से करेगी।
उपराज्यपाल को सौंपी गई सतर्कता विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी प्रयोगशालाओं को भेजे गए दवाओं के 43 नमूनों में से 3 टेस्ट में फेल रहे, और 12 रिपोर्ट लंबित थीं। इसके अलावा, निजी प्रयोगशालाओं को भेजे गए अन्य 43 नमूनों में से 5 विफल रहे।
आपको बता दें कि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस मामले को लेकर स्वास्थ्य सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी।
यह भी पढ़ें : हेल्थ न्यूज़ हिंदी में, Latest Health News, स्वास्थ्य से जुड़ी ताज़ा ख़बरें
