28 December 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अयोध्या जाएगें। पीएम वहा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, और नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वो राज्य में 15,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल है। पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित करीब 4600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं इसमें शामिल हैं। पीएमओ का तरफ से ये जानकारी दी गई।
पीएमओ ने कहा, कि पीएम का दृष्टिकोण है कि अयोध्या में आधुनिक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का विकास हो, संपर्क में सुधार हो। शहर के समृद्ध इतिहास और विरासत के अनुरूप यहां नागरिक सुविधाएं उपलब्ध हो। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर में एक नया हवाई अड्डा, पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन, नई सड़कें और अन्य नागरिक बुनियादी ढांचे का उद्घाटन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
