Home राष्ट्रीय राजस्थान के स्कूल में बेहोश हुआ छात्र, कुछ देर बाद चली गई जान; परिवार ने दी चौंकाने वाली जानकारी

राजस्थान के स्कूल में बेहोश हुआ छात्र, कुछ देर बाद चली गई जान; परिवार ने दी चौंकाने वाली जानकारी

by Live Times
0 comment
rajasthan dausa 16 year old boy suffering heart disease died fainting

Rajasthan News : राजस्थान के एक स्कूल में छात्र की बेहोश होने बाद मौत हो गई. स्कूल प्रशासन जब बच्चे को अस्पताल में लेकर गया तो डॉक्टरों ने पाया कि उसकी दिल की धड़कन नहीं चल रही थी.

06 July, 2024

Rajasthan News : राजस्थान के दौसा जिले के एक स्कूल में हृदय रोग से पीड़ित 10वीं क्लास का छात्र स्कूल में बेहोश हो गया. स्कूल प्रशासन की ओर से छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र की मौत से एक दिन पहले ही घरवालों ने जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. बांदीकुई थाने के प्रभारी प्रेम चंद ने बताया कि डॉक्टरों को शक है कि 16 वर्षीय यतेंद्र उपाध्याय की हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई है. सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आता, लेकिन परिजन ने इसकी इजाजत नहीं दी.

डॉक्टर ने दिया CPR पर नहीं बची जान

पुलिस ने बताया कि यतेंद्र को स्कूल प्रशासन बांदीकुई उपजिला अस्पताल ले गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस थाने के SHO ने कहा कि यतेंद्र का हार्ट का इलाज चल रहा था और उसने 5 जुलाई को अपना जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था. वहीं अस्पताल में मौजूद डॉक्टर पवन जरवाल ने कहा कि जब छात्र को लाया गया तो उसकी दिल की धड़कन नहीं चल रही थी. इसके बाद हमने सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया, लेकिन इसमें हमें सफलता नहीं मिली.

घरवालों ने बताया- हार्ट की थी दिक्कत

परिवार के सदस्यों ने यह भी बताया कि छात्र को दिल की बीमारी थी. उन्होंने पोस्टमार्ट के लिए सहमति नदीं दी और यह बात पुलिस को भी बता दी गई है. पुलिस ने कहा कि छात्र के परिवार वालों ने उन्हें बताया है कि उसका अंतिम संस्कार अलवर में स्थित अपने पैतृक गांव में करेंगे.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?