PM Modi Visit To Russia : पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर मास्को की यात्रा पर हैं. यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित किया और कहा कि वैश्विक प्रगति का भारत नेतृत्व करेगा.
09 July, 2024
PM Modi Visit To Russia : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर मास्को में हैं. यहां पर उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) से चाय पर मुलाकात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इस कड़ी में पीएम मोदी ने यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को रूस में रहे भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया. उन्होंने वैश्विक समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए भारत-रूस के बीच सहयोगात्मक प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया. पीएम ने कहा कि प्रवासी भारतीय भारत और रूस के बीच संबंधों को नई ऊंचाइयां दे रहे हैं.
पेरिस ओलिंपिक में भारत की भागीदारी पर भी की चर्चा
पीएम मोदी ने रूसी समाज को समृद्ध बनाने में उनके समर्पण और ईमानदारी की प्रशंसा की. प्रधानमंत्री ने भारत-रूस के बीच विश्वास और दोस्ती पर आधारित साझेदारी पर जोर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि रूस में सर्दियों के दौरान तापमान चाहे कितना भी माइनस में चला जाए, लेकिन भारत-रूस के बीच दोस्त हमेशा प्लस में ही रहती है. इसके अलावाक मोदी ने पेरिस ओलिंपिक में भारत की आगामी भागीदारी पर भी चर्चा की, जिसमें एथलीटों की ताकत और आत्मविश्वास पर जोर दिया गया.
‘आने वाले दशक में वैश्विक प्रगति का नेतृत्व करेगा भारत’
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दोनों कार्यकाल को लेकर कहा कि युवाओं का आत्मविश्वास भारत के लिए असली पूंजी है और 21वीं शताब्दी में हम भारत को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों का विकास मात्र ट्रेलर था. आने वाले दशक में भारत तेजी से आगे बढ़ेगा. सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग, ग्रीन हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक वाहनों से लेकर भारत वैश्विक प्रगति का नेतृत्व करेगा. साथ ही मोदी ने गरीबी और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक मुद्दों पर भी जोर देते हुए कहा कि भारत इसके लिए तत्परता के साथ काम करने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
