Home राज्यMaharashtra गुजरात के भरूच के बाद अब मुंबई एयरपोर्ट पर उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, बन गए भगदड़ जैसे हालात

गुजरात के भरूच के बाद अब मुंबई एयरपोर्ट पर उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, बन गए भगदड़ जैसे हालात

by Rashmi Rani
0 comment
गुजरात के भरूच के बाद अब मुंबई एयरपोर्ट पर उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, बन गए भगदड़ जैसे हालात

Mumbai Airport stampede: मुंबई एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. एयर इंडिया में एयरपोर्ट लोडर की 600 पदों पर वैकेंसी निकली थी, जिसके लिए 25,000 से भी ज्यादा लोग इंटरव्यू के लिए पहुंच गए.

17 July, 2024

Mumbai Airport stampede: देश में बेरोजगारी को लेकर लगातार विपक्ष सरकार पर सवाल उठाता रहा है. अब मुंबई से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो डराने वाली हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर नौकरी के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. एयर इंडिया में एयरपोर्ट लोडर की 600 पदों पर वैकेंसी निकली थी, जिसके लिए 25,000 से भी ज्यादा लोग इंटरव्यू के लिए पहुंच गए. ऐसे में वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कई लोगों की बिगड़ी तबीयत

वायरल हो रहे वीडियो में लोडर की पद के लिए आवेदन जमा करने आए लोग एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करते दिखाई दे रहे हैं. हालात इतने खराब हो गए कि कई लोगों को घंटों तक कतार में इंतजार करना पड़ा. ऐसे में कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लग गई. स्थानीय पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है.

एयरपोर्ट लोडर का कितना होता है वेतन

आवेदन देने आए सभी आवेदक नए थे और उनमें से अधिकांश ने हाल ही में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी. अधिकारी ने कहा कि किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. एयरपोर्ट लोडर के वेतन की बात कि जाए तो यह 20,000 रुपये से 25,000 रुपये प्रति माह के बीच होता है, लेकिन ओवरटाइम करके ज्यादातर लोडर 30,000 रुपये से भी अधिक कमा लेते हैं. इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता ज्यादा नहीं होती है.

गुजरात के भरूच में भी हुआ था यह हाल

बता दें कि गुजरात के भरूच जिले में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. जहां एक निजी फर्म में सिर्फ 10 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी और इसके लिए करीब 1,800 उम्मीदवार पहुंच गए थे. उम्मीदवारों की भीड़ इतनी ज्याद हो गई थी कि रैंप की रेलिंग भी उनके भार से गिर गई थी.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?