Sudhanshu Trivedi attacks Congress: BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अक्सर हिंसा भड़काने वाली टिप्पणियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
18 July, 2024
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अक्सर हिंसा भड़काने वाली टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को निशाना बनाने के लिए भाषणों में मौत और हिंसा जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.
गलत बयानबाजी भड़काती है हिंसा
BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एक पूर्व आईपीएस अधिकारी के लेख का हवाला देते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए गलत बयानबाजी कभी-कभी हिंसा भड़काती है. राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में हिंसा और हत्या जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया.
खतरे में पड़ी थी प्रधानमंत्री की सुरक्षा
राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि साल 2022 में जब प्रधानमंत्री ने पंजाब का दौरा किया था तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. पंजाब दौरे के दौरान उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक फंस गया था. उन्होंने कहा कि तब प्रधानमंत्री की सुरक्षा खतरे में थी. उन्होंने इसकी तुलना कश्मीर और मणिपुर जैसे संवेदनशील स्थानों पर राहुल गांधी को दी गई सुरक्षा से की.
प्रधानमंत्री को कहा था ‘मौत का सौदागर’
BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री के खिलाफ गलत बयानबाजी करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने 2007 में PM के खिलाफ मौत का सौदागर शब्द का इस्तेमाल किया था. राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. BJP नेता ने कहा कि विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी को अपने भाषणों में परिपक्वता दिखानी चाहिए.
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
