Home मनोरंजन Singham Again: अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग हुई पूरी, रोहित शेट्टी ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी

Singham Again: अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग हुई पूरी, रोहित शेट्टी ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी

by Pooja Attri
0 comment
Singham Again: अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' की शूटिंग हुई पूरी, रोहित शेट्टी ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी

Singham Again Shooting Wraps: डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग पूरी कर ली है. रोहित ने पर्दे के पीछे की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

23 July 2024

Singham Again Shooting Wraps: डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने सोमवार को अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के रैप से पर्दे के पीछे की कुछ फोटोज और वीडियो शेयर कीं. इनके जरिए उन्होंने 13 साल पहले हुई इस फिल्म फ्रेंचाइजी की शुरुआत के बारे में बताया. दरअसल, रोहित शेट्टी ने फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों, ‘सिंघम'(2011) और ‘सिंघम रिटर्न्स’ (2014) का डायरेक्शन किया है. इस फिल्म के जरिए उन्होंने पुलिस यूनिवर्स को लॉन्च किया. इसमें अक्षय कुमार और रणवीर सिंह द्वारा निभाए गए ‘सूर्यवंशी’ और ‘सिम्बा’ जैसे किरदार भी शामिल हैं.

‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग हुई पूरी

एक वीडियो पोस्ट में रोहित शेट्टी और अजय देवगन की कई सालों पुरानी फोटोज और तस्वीरें देखने को मिलीं. रोहित ने बताया कि अजय देवगन के साथ उनका जुड़ाव तीन दशक से अधिक पुराना और मजबूत है. शेट्टी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘सिंघम’ के 13 साल, भाईचारे के 33 साल @ajaydevgn #SinghamAgain. आपको बता दें कि अजय देवगन के साथ ‘सिंघम अगेन’ में करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे.

बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

बदली ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट

‘सिंघम अगेन’ पहले स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली थी. हालांकि, बाद में निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्टर शेयर किया जिसमें बताया गया कि रिलीज को दिवाली तक के लिए टाल दिया गया है. अब यह मल्टीस्टारर फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

17 साल की उम्र में शुरू किया काम

आपको बता दें कि रोहित शेट्टी ने 17 साल की उम्र में एक्टर अजय देवगन के साथ पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. वहीं, उन्होंने अजय देवगन के साथ फिल्म ‘सुहाग’, ‘हकीकत’, ‘जुल्मी’, ‘प्यार तो होना ही था’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. जब उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘जमीन’ से डायरेक्शन की शुरुआत की थी तब अजय देवगन को ही हीरो लिया. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और बिपासा बसु भी लीड रोल में थे.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?