05 January 2024
जापान में भूकंप में मारे गए लोगों पर जताया दुख
जापान में आए विनाशकारी भूकंप पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया। पीएम मोदी ने कहा कि जापान के लोगों के साथ हैं। जापानी पीएम फुमियो किशिदा को चिठ्ठी लिखकर पीएम मोदी ने नए साल के दिन आए विनाशकारी भूकंप से प्रभावित जापानी लोगों के साथ भारत की एकजुटता जाहिर की। पीएम ने अपनी चिठ्ठी में कहा कि भारत एक विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदार के रूप में जापान के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है, और दुख की इस घड़ी में हरसंभव मदद देने के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी पीएम फुमियो किशिदा से कहा कि वह भूकंप को लेकर बेहद दुखी और चिंतित हैं। उन्होंने भूकंप में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि मैं जापान में एक जनवरी को आए भीषण भूकंप के बारे में जानकर बहुत दुखी और चिंतित हूं।
आपको बता दें कि जापान में नए साल पर आए 7.6 तीव्रता के भूकंप में अब तक करीब 92 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि अभी भी करीब 240 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे है। इधर भूकंप बचाव अभियान में लगे लोगों की संख्या दोगुनी करके उसे 4,600 कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: विश्व राजनीति और समाचार, ग्लोबल न्यूज़, दुनिया की ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें
