Home खेल India Sri lanka Cricket Series : श्रीलंका में आया सूर्यकुमार यादव का तूफान, टीम इंडिया ने 43 रन से जीता पहला मैच

India Sri lanka Cricket Series : श्रीलंका में आया सूर्यकुमार यादव का तूफान, टीम इंडिया ने 43 रन से जीता पहला मैच

by Pooja Attri
0 comment
India Sri lanka Cricket Series : श्रीलंका में आया सूर्यकुमार यादव का तूफान, टीम इंडिया ने 43 रन से जीता पहला मैच

India Sri lanka Cricket Series: भारतीय टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 5 टी-20 सीरीज के पहले मैच में 43 रन से हरा दिया. इसमें ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा.

28 July, 2024

India Sri lanka Cricket Series: हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया (Team India) ने शनिवार को पल्लेकेले में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 43 रनों से जीत लिया. इसके साथ ही श्रीलंका के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस तरह टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ नए हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की शानदार शुरुआत हुई है. सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (28 जुलाई) की शाम को खेला जाएगा.

सूर्या ने खेली धमाकेदार पारी

पल्लेकेले में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया. जहां बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ जमकर रन कूटे तो गेंदबाजी में रियान पराग और अक्षर पटेल ने विरोधी टीम को खासा परेशान किया और भारत को जीत दिलाई. रियान पराग ने 3 विकेट, जबकि अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दी. यशस्वी जयसवाल ने 21 गेंदों में 40 रन, जबकि शुभमन गिल ने 16 गेंदों में 34 रनों का योगदान दिया. वहीं, टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने तूफानी और कप्तानी पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में 58 रन कूट डाले. सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए. वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 33 गेंदों में 49 रन बनाए, इस तरह वह अर्धशतक से चूक गए.

काम नहीं आया पथुम निसांका और कुसल मेंडिस का संघर्ष

उधर, टीम इंडिया के 213 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही. एक समय लग रहा था कि श्रीलंका आसानी से यह मुकाबला जीत जाएगा. इसके बाद नियान पराग और अक्षर पटेल की गेंदबाजी ने मैच का रुख ही पलट दिया. 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 19.2 ओवरों में 170 रन ही बना सकी और सारे खिलाड़ी आउट हो गए. टीम इंडिया के खिलाफ श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कुसल मेंडिस का संघर्ष काम नहीं आया. उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. पथुम निसंका ने 79 रन, जबकि कुसल मेंडिस ने 45 रन बनाए. वहीं, श्रीलंका की ओर से पथिराना ने सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 40 रन देकर चार विकेट लिए.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?