Maneka Gandhi : भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता मेनका संजय गांधी ने सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद रामभुआल निषाद की जीत को लखनऊ हाई कोर्ट में चुनौती दी है.
28 July, 2024
Maneka Gandhi : भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता मेनका संजय गांधी ने सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद रामभुआल निषाद के निर्वाचन को लखनऊ हाई कोर्ट में चुनौती दी है. पूर्व सांसद ने वर्तमान सांसद के खिलाफ कथित रूप से चुनाव में भ्रष्ट आचरण करने के आरोप लगाकर उनके चुनाव को शून्य घोषित करने का आग्रह किया गया है. इस मामले में 30 जुलाई को हाई कोर्ट सुनवाई कर सकती है.
निर्वाचन को रद्द करने की मांग
मेनका गांधी ने आरोप लगाया है कि रामभुआल निषाद ने लोकसभा चुनाव में नॉमिनेशन दाखिल करने के दौरान अपने हलफनामे में आपराधिक इतिहास से संबंधित जानकारी छिपाई है. दायर की याचिका में दावा किया गया है कि सांसद के खिलाफ 12 आपराधिक मामले लंबित हैं, जबकी उन्हेंने केवल 8 मामलों की ही जानकारी अपने चुनावी हलफनामे में दी है. उन्होंने गोरखपुर जिले के पिपराइच थाने और बड़हलगंज थाने में दर्ज मामलों को छिपाया है. याचिका में मांग की गई है कि रामभुआल निषाद के निर्वाचन को रद्द कर मेनका गांधी को निर्वाचित उम्मीदवार घोषित किया जाए.
चुनाव आयोग को दी गलत जानकारी
मेनका गांधी की तरफ से यह याचिका एडवोकेट प्रशांत सिंह अटल ने दायर की है. उन्होंने कोर्ट में कई दस्तावेज पेश करते हुए बताया कि राम भुआल निषाद ने गलत जानकारी चुनाव आयोग को दी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी के सांसद रामभुआल निषाद ने मेनका गांधी को 43174 वोटों से हरा दिया था. इससे पहले 2019 में सुल्तानपुर सीट पर मेनका गांधी ने जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
