Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया.
01 August, 2024
Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई, लेकिन बीएसएफ के जवानों ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सांबा सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया. बता दें कि कुछ महीनों से पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ करने की लगातार कोशिश की जा रही है. इसमें बड़ा इजाफा देखा गया है.
घुसपैठिये को दी गई थी चेतावनी
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात खोरा पोस्ट के पास घुसपैठिए को भारतीय क्षेत्र में घुसते देखा गया. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिये को चेतावनी दी, लेकिन उसने इसे नजरअंदाज किया. इसके बाद जवानों ने कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं और एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर कर दिया. बीएसएफ और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
एक आतंकी पकड़ा गया
वहीं, दूसरी तरफ भारतीय सेना के राष्ट्रीय राइफल की रोमियो फोर्स ने आतंकियों के एक सहयोगी मोहम्मद खलील को पुंछ के मगनार में पकड़ लिया है. आतंकी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही सुराग के लिए जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार आतंकी के पास एक विदेशी पिस्तौल मिली है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आतंकी से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उसके पास एक सक्रिय पाक व्हाट्सएप नंबर है, जिससे एक हैंडलर उसे काम देता था.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
