Home Top News राहुल गांधी ने किया सनसनीखेज दावा, कहा – ED बना रही है छापेमारी की योजना

राहुल गांधी ने किया सनसनीखेज दावा, कहा – ED बना रही है छापेमारी की योजना

by Rashmi Rani
0 comment
राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा, कहा - ED बना रही है छापेमारी की योजना

ED Planning Raid On Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) उन पर छापेमारी की योजना बना रही है.

02 August, 2024

ED Planning Raid On Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) उन पर छापेमारी की योजना बना रही है. राहुल गांधी का कहना है कि ED के अंदरूनी लोगों ने ही उन्हें इसकी जानकारी दी है. राहुल गांधी ने कहा कि वह खुले हाथों से छापेमारी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका चक्रव्यूह भाषण टू इन वन को पसंद नहीं आया है.

‘मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया’

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा – ‘जाहिर है, 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया. ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. मैं बांहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं.आपके लिए चाय और बिस्कुट लेकर.’

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 29 जुलाई को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर राहुल गांधी ने भाषण दिया था. उन्होंने कहा था कि देश के किसान, मजदूर और युवा आज अपने ही देश में डरे हुए हैं. राहुल गांधी ने BJP पार्टी के चुनाव चिह्न कमल को महाभारत के चक्रव्यू से जोड़ते हुए कहा कि पीएम मोदी इसे सीने से लगाए रखते हैं. राहुल ने कहा कि 21वीं सदी में एक नया ‘चक्रव्यूह’रचा जा रहा है. जब महाभारत हुआ था तो कुरुक्षेत्र में चक्रव्यूह रच कर अभिमन्यु को मार डाला गया था, जो अभिमन्यु के साथ हुआ वहीं अब भारत के लोगों के साथ किया जा रहा है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि जब ‘मैंने थोड़ा रिसर्च किया तो पता चला की चक्रव्यूह को पद्मव्यूह भी कहते हैं, जिसका मतलब होता है कमल के आकार का और 21वीं सदी में भी एक चक्रव्यूह बनाया गया है, जो कमल के फूल के आकार का है. चक्रव्यूह के केंद्र में छह लोग हैं, जो इसका नियंत्रण कर रहे हैं- नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी.’

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?