Chhattisgarh News: मानसिक रूप से अस्वस्थ 35 वर्षीय एक महिला को उफनती नदी में डूबने से मछुआरों ने बचा लिया. इस दौरान महिला के पैरों में बेड़ियां बंधी हुई थीं.
02 August, 2024
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मानसिक रूप से अस्वस्थ 35 वर्षीय एक महिला (जिसके पैरों में बेड़ियां बंधी हुई थी) उफनती महानदी में 20 किलोमीटर तक बह गई. इस महिला को पड़ोसी ओडिशा में मछुआरों ने बचाया. महिला का नाम सरोजनी चौहान बताया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, चमत्कारिक ढंग से भागने के बाद सरोजनी को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया इलाके में उनके घर वापस लाया गया और बाद में पड़ोसी रायगढ़ जिले के अस्पताल में एडमिट कराया गया. दरअसल, सरोजनी अपने पति से अलग होकर सरिया के पोरथ गांव में अपने माता-पिता के साथ रह रही थी.
महिला मानसिक तौर पर थी बीमार
सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि सरोजनी का मेंटल हेल्थ से जुड़ा इलाज चल रहा था. वह किसी को बिना बताए घर से निकल जाती थी, जिसके चलते रिश्तेदारों-परिजनों ने उसके पैरों में बेड़ियां डाल दी थीं. अधिकारी से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात वह महानदी के तट पर स्थित अपने घर से सब्जी के खेत में गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी.
गांव के मछुआरों ने बचाई जान
गुरुवार की सुबह महिला को उसके पैतृक गांव से लगभग 20 किलोमीटर दूर ओडिशा के रेंगाली पुलिस थाना क्षेत्र के परसदा गांव में कुछ मछुआरों ने नदी से बचाया. SP ने कहा कि सारंगढ़ की एक पुलिस टीम उसे परसदा से सरिया वापस ले आई और वह अब अस्पताल में है. पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने कहा कि उसके परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज नहीं कराई है और मामले में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं लग रहा है, हालांकि जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल