Home मनोरंजन Citadel: Honey Bunny में साथ दिखेंगे Varun Dhawan और Samantha, जानें कब और कहां देख पाएंगे सीरीज

Citadel: Honey Bunny में साथ दिखेंगे Varun Dhawan और Samantha, जानें कब और कहां देख पाएंगे सीरीज

by Preeti Pal
0 comment
Citadel: Honey Bunny में साथ दिखेंगे Varun Dhawan और Samantha, जानें कब और कहां देख पाएंगे सीरीज

Citadel: Honey Bunny: वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु पहली बार एक साथ वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नजर आएंगे. हाल ही में मेकर्स ने सीरीज की रिलीज डेट को लेकर अनाउंसमेंट की है.

02 August, 2024

Citadel: Honey Bunny: जल्द ही वरुण धवन (Varun Dhawan) वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ (Citadel: Honey Bunny) में नजर आएंगे. इस सीरीज में पहली बार वरुण धवन साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के साथ रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी वक्त से चर्चा हो रही है. अब फाइनली ‘सिटाडेल: हनी बनी’ की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है.

कहां देख पाएंगे ‘सिटाडेल: हनी बनी’

वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर ग्लोबल ड्रामा ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का प्रीमियर 7 नवंबर को होने वाला है. आप इस सीरीज को इसी साल 7 नवंबर से प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकेंगे. 1990 के दशक पर बेस्ड इस सीरीज का डायरेक्शन राज निदोमोरू और कृष्णा डीके ने किया है. इससे पहले वह ‘द फैमिली मैन’ और ‘फर्जी’ जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं.

बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

ये स्टार्स भी आएंगे नजर

‘सिटाडेल: हनी बन्नी’ एक दिलचस्प प्रेम कहानी होगी जिसे इंटेंस एक्शन-थ्रिलर बनाकर पेश किया जाएगा. ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में वरुण और सामंथा के अलावा के के मेनन, सिमरन, सोहम मजूमदार, शिवंकित परिहार, काशवी मजमुंदर, साकिब सलीम और सिकंदर खेर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस सीरीज की कहानी सीता मेनन, राज और डीके ने मिलकर लिखी है. साथ ही D2R फिल्म्स के तहत इसे प्रोड्यूस किया गया है. आपको बता दें कि सिटाडेल सीरीज की शुरुआत साल 2023 में एंथोनी और जो रूसो ने की थी. सीरीज के इस अमेरिकन वर्जन में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन लीड रोल में थे. इस फ्रेंचाइजी का एक इटालियन वर्जन भी है, जिसका नाम ‘सिटाडेल: डायना’ है.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?