Border 2 Collection: सुपरस्टार सनी देओल की लेटेस्ट फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है. फिल्म ने गणतंत्र दिवस के मौके पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है.
27 January, 2026
सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में एक बार फिर से ‘हिंदुस्तान ज़िंदाबाद’ के नारों की गूंज सुनाई दी. सनी देओल की नई फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में वो तूफान मचाया है कि उसके सामने बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स ताश के पत्तों की तरह ढह गए हैं. हाल ही में ‘बॉर्डर 2’ के मेकर्स ने फिल्म का ताजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है. मेकर्स के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी पर इतिहास रच दिया है.

बनाया नया रिकॉर्ड
सनी पाजी की दहाड़ का जादू ऑडियन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ने अपने रिलीज के चौथे दिन यानी गणतंत्र दिवस पर 63.59 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. ये आंकड़ा किसी भी हिंदी फिल्म के लिए गणतंत्र दिवस पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई है. 23 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने सिर्फ 4 दिनों के अंदर ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 193.48 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. अब ये फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है.
यह भी पढ़ेंःकौन हैं धुरंधर के कुक ‘नदीम खान’, नौकरानी ने लगाया 10 साल से दुष्कर्म करने का आरोप

चार दिनों का सफर
‘बॉर्डर 2’ की शुरुआत ही काफी जोरदार धमाके के साथ हुई. सनी देओल की फिल्म ने पहले दिन 32.10 करोड़ रुपये के साथ शानदार ओपनिंग की. दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 40.59 करोड़ हुई और तीसरे दिन इसने 57.20 करोड़ का आंकड़ा छुआ. चौथे दिन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई ने ये साबित कर दिया है कि ऑडियन्स के दिल में देशभक्ति वाली फिल्मों का क्रेज आज भी बरकरार है.

स्टार कास्ट का तड़का
साल 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के इस सीक्वल में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म भी 1971 की भारत-पाकिस्तान वॉर पर बेस्ड है. फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा और मेधा राणा जैसी हसीनाएं भी हैं. टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह ने किया है.

गल्फ देशों में ग्रहण
जहां एक तरफ भारत में ‘बॉर्डर 2’ नोटों की बारिश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ खबर है कि बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई जैसे छह अरब देशों में सनी देओल की फिल्म को रिलीज की परमिशन नहीं मिली. बताया जा रहा है कि इसके पाकिस्तान के खिलाफ नैरेटिव की वजह से वहां की सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी नहीं दी. हाल ही में आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ के बाद ये दूसरी फिल्म है जिसे गल्फ देशों में बैन किया गया है. खैर, सनी देओल और उनकी टीम के लिए फिलहाल सेलिब्रेशन का टाइम है. ‘बॉर्डर 2’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े हैं, बल्कि लोगों का दिल भी जीता है.
News Source: Press Trust of India (PTI)
यह भी पढ़ेंः हॉकिन्स की विदाई या मेकर्स की बड़ी चूक? Stranger Things 5 ने फैंस को किया निराश, नई डॉक्युमेंट्री ने खोली पोल!
