Home राष्ट्रीय क्या भेष बदलकर दिल्ली में अमित शाह से मिलने जाते थे अजित पवार? आरोपों पर क्या बोले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम

क्या भेष बदलकर दिल्ली में अमित शाह से मिलने जाते थे अजित पवार? आरोपों पर क्या बोले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम

by Sachin Kumar
0 comment
क्या भेष बदलकर दिल्ली में अमित शाह से मिलने जाते थे अजित पवार? आरोपों पर क्या बोले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम

Maharashtra Politics : नेशनल कांग्रेस पार्टी (AP) के प्रमुख अजित पवार पर विपक्ष आरोप लगा रहा है कि वह जब दिल्ली जाते थे मास्क और टोपी लगातर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलते थे.

02 August, 2024

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) पर आरोप लगाया जा रहा है कि वह वेश बदलकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से मिलने के लिए जाते थे. वहीं, इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा ‘भेष बदलकर मिलने जाता था’ यह आरोप साबित हो तो ‘मैं राजनीति छोड़ दूंगा’. उन्होंने कहा कि अगर रिपोर्ट गलत पाई गई तो जिन्होंने आरोप लगाए हैं उनको राजनीति छोड़नी चाहिए और साथ ही विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

मास्क और टोपी लगाकर दिल्ली जाते थे पवार?

मीडिया के हिस्से में दावा किया गया कि हाल ही में आयोजित एक अनौपचारिक बातचीत के दौरान अजित पवार ने स्वीकार किया कि दोनों दलों के बीच गठबंधन करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने बातचीत में स्वीकार किया था कि जब वह दिल्ली में हवाई जहाज से मुलाकात करने के लिए दिल्ली जाते थे तो उस दौरान मास्क और टोपी पहनते थे. हवाई यात्रा के दौरान नाम भी बदल दिया था. इन सब बयानों को आधार बनाकर शिवसेना (UBT) और एनसीपी (SP) नेताओं ने निशाना साधा है.

‘मुझे बदनाम किया जा रहा’

शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि मैं कुछ भी छिपाकर राजनीति नहीं करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं लोकतंत्र में काम करने वाला एक साधारण कार्यकर्ता हूं. मुझे कभी भी छिपाकर राजनीति करने की जरूरत नहीं है, मुझे विपक्ष के द्वारा बदनाम किया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भेष बदलने वाली खबरें अगर सही साबित होती है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. उन्होंने कहा कि तथ्यों की जांच होनी चाहिए. लेकिन अगर रिपोर्ट तथ्यहीन पाई जाती हैं तो आरोप लगाने वाले नेताओं को राजनीति छोड़ देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?