Home Religious Nag Panchami 2024: ये हैं सांपों से जुड़े 5 मिथक, जिनके पीछे की सच्चाई नहीं जानते होंगे आप

Nag Panchami 2024: ये हैं सांपों से जुड़े 5 मिथक, जिनके पीछे की सच्चाई नहीं जानते होंगे आप

by Pooja Attri
0 comment
Nag Panchami 2024: ये हैं सांपों से जुड़े 5 मिथक, जिनके पीछे की सच्चाई नहीं जानते होंगे आप

Myths and Facts: सदियों से दुनियाभर में सांपों से जुड़े कई मिथक मौजूद हैं. क्या आप जानते हैं इन मिथकों के पीछे की सच्चाई? अगर नहीं तो हम बता रहे हैं आपको.

07 August, 2024

Myths And Facts Related To Snakes : दुनियाभर में सांपों से जुड़े कई मिथक सदियों से फैले हुए हैं. आमतौर पर भारत में सांपों को लेकर एक मिथक प्रचलित है कि अगर आपने किसी नाग को मारा तो नागिन उसका बदला लेने जरूर आएगी. इसी तरह यह भी कहा जाता है कि जहां दूध होता है, वहां सांप पीने चले आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इन मिथकों के पीछे की सच्चाई? नहीं, आइए जानते हैं यहां विस्तार से.

मिथक 1

दुनियाभर में यह बात प्रचलित है कि सांप दूध पीता है. सच्चाई- ये है कि सांप डेयरी प्रोडक्ट्स को पचा नहीं सकते. लिहाजा सांप दूध पीने का कोई शौक नहीं रखते, लेकिन अगर वो प्यासे हैं तो दूध पी भी लेते हैं. इसका यह मतलब नहीें कि वह दूध पीते हैं.

मिथक 2

हमेशा सांप जोड़े में ही चलते हैं. सच्चाई- ये है कि आमतौर पर सांप संभोग और प्रेम वासना के दौरान ही जोड़े में होते हैं. नहीं, तो बड़े सांप छोटे सांप को मारकर खा लेते हैं.

मिथक 3

नाग को मारने पर नागिन इसका बदला लेती है. सच्चाई- ये है कि सांपों का कोई सामाजिक बंधन नहीं होता. उनकी मेमोरी इतनी तेज नहीं होती कि वो हमलावरों को पहचान सकें.

मिथक 4

सांप सुन नहीं सकते, वो बहरे होते हैं. सच्चाई- ये है कि सांप के कान बाहर की तरफ नहीं दिखते, लेकिन उनके आंतरिक कान होते हैं. जो हल्की सी आवाज को भी महसूस कर सकते हैं.

मिथक 5

सांपों में जहर होता है. सच्चाई- ये हैं कि सांप विषैले होते हैं जहरीले नहीं. धरती पर सांपों की 40 प्रतिशत प्रजातियां विषैली तो हैं, लेकिन जहरीली नहीं.

यहां भी पढ़ें – पूजा-पाठ, त्योहारों, आरतियों और धर्म से जुड़ी ताज़ा खबरें पढ़ें। धार्मिक विधियाँ की पूरी जानकारी एक जगह

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?