Home Top 3 News ठहाकों का डोज लेकर आ गया है ‘Aapka Apna Zakir’, प्रोमो वीडियो में इमोशनल दिखे करण जौहर

ठहाकों का डोज लेकर आ गया है ‘Aapka Apna Zakir’, प्रोमो वीडियो में इमोशनल दिखे करण जौहर

by Arsla Khan
0 comment
Aapka Apna Zakir: ठहाकों का डोज लेकर आ गया है 'आपका अपना जाकिर', प्रोमो वीडियो में इमोशनल दिखे करण जौहर

Aapka Apna Zakir: ‘द कपिल शर्मा’ और ‘मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे’ शो के बाद टेलीविजन दर्शकों के लिए ठहाकों का डोज लेकर आ गया है ‘आपका अपना जाकिर’. इसे होस्ट करेंगे मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान.

10 August, 2024

Aapka Apna Zakir: मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान आखिरकार टीवी पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. उनका शो ‘आपका अपना जाकिर’ 10 अगस्त से हर शनिवार-रविवार रात 9.30 बजे Sony TV पर टेलीकास्ट होगा. जिस तरह से कपिल शर्मा के शो में अर्चना पूरन सिंह बतौर पैनलिस्ट बैठती थीं, ठीक उसी तरह से जाकिर खान के इस शो में श्वेता तिवारी, परेश गणात्रा और ऋत्विक धनजानी को पैनलिस्ट बनाया गया है. जाकिर खान के शो ‘आपका अपना जाकिर’ का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है.

प्रोमो वीडियो में क्या है खास ?

जाकिर खान के इस शो के प्रोमो वीडियो ने फैन्स के बीच काफी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. एक मिनट के इस प्रोमो वीडियो में जाकिर खान ऑडियंश को हंसाते दिख रहे हैं. साथ ही अपनी शानदार कॉमेडी से गेस्ट को भी ठहाके लगाने के लिए मजबूर कर रहे हैं. इस वीडियो में करण जौहर (Karan Johar) के साथ-साथ श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), राजकुमार राव (Rajkummar Rao) जैसे कई गेस्ट नजर आ रहे हैं.

कौन होगा पहला मेहमान?

प्रोमो वीडियो में जाकिर खान कई गेस्ट से बात करते हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि करण जौहर अपने पिता की बात करते हुए थोड़ा इमोशनल हो जाते हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि इन टॉक शो में करण जौहर (Karan Johar) पहले गेस्ट होंगे और यह शो 10 अगस्त से Sony TV पर टेलीकास्ट होगा.

जाकिर खान के पास करोड़ों की दौलत

जाकिर खान सक्सेसफुल स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. आज वह बतौर कॉमेडियन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह कई कॉमेडी शोज में भी नजर आ चुके हैं. वहीं, एक समय ऐसा भी था जब जाकिर खान 15 रुपये की थाली का खाना खाकर अपने दिन का गुजारा करते थे और आज स्टैंडअप कॉमेडियन के पास करोड़ों की नेटवर्थ है.

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?