Home Top 3 News ‘हम सब भारतीय हैं’ आ रहा है Independence Day, अपने दोस्तों को भेजे देशभक्ति के रंग में रंगे ये Best Quotes

‘हम सब भारतीय हैं’ आ रहा है Independence Day, अपने दोस्तों को भेजे देशभक्ति के रंग में रंगे ये Best Quotes

by Arsla Khan
0 comment
'हम सब भारतीय हैं' आ रहा है Independence Day, अपने दोस्तों को भेजे देशभक्ति के रंग में रंगे ये Best Quotes

Happy Independence Day 2024 Wishes: इस बार 78वें 15 अगस्त के मौके पर आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को देशभक्ति के रंग में रंगे ये बधाई संदेश (Quotes) भेज सकते हैं.

12 August, 2024

Independence Day 2024 Wishes in Hindi: साल 1947 में आजादी मिलने के बाद से देश भर में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया (Independence Day) जाता है. यह दिन हमारे लिए गर्व का दिन होता है. साथ ही इस दिन उन शूरवीरों को भी याद किया जाता है. जिन्होंने हमारे लिया, देश के लिए अपनी जान की कुरबानी दी. इसी दिन इन शूरवीरों ने भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाया. यही वजह है कि हर साल हमारे देश में स्वतंत्रता दिवस को पूरे हर्ष और उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल यानी 15 अगस्त 2024 को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. अगर आप भी अपनों को 15 अगस्त की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ संदेश (Quotes) लेकर आए हैं.

Best Independence Day 2024 Wishes in Hindi:

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन पर ईमान रखता हूं,
वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं.
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूं.

आओ झुककर उन्हें करें सलाम,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है.
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है.

कुछ नशा तिरंगे की आन में है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान में है.
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
यह नशा हिंदुस्तान की शान में है.

ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.

शहीदों को याद करने का आया दिन,
भर लेते है उनकी यादों से अपना मन.
देश की खातिर अगर हम कुछ कर पाए,
तो इनकी तरह धन्य होगा हमारा जीवन.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?