Kanwar Yatra: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मुस्लिम श्रद्धालु ने जनसत्ता दल (एल) पार्टी के लिए 45 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा निकाली .
13 August, 2024
Kanwar Yatra : सावन का महीना चल रहा है. इस दौरान सावन सोमवार पर व्रत किया जाता है और सावन के महीने में सैकड़ों भक्त केसरिया रंग के वस्त्र पहनकर कांवड़ यात्रा निकालते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मुस्लिम श्रद्धालु ने 45 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा निकाली है. भाई-चारे का इससे बड़ा संदेश और क्या हो सकता है. यह कांवड़ यात्रा राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल (एल) के लिए निकाली गई है.
क्यों निकाली कांवर यात्रा ?
जनसत्ता दल (एल) के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के समर्थक मोहम्मद खान ने बताया कि पिछले 20 सालों से भगवान शिव में वह विश्वास रखते हैं और उन्होंने रघुराज प्रताप सिंह की पार्टी को बड़ी जीत दिलाने के लिए कांवड़ यात्रा निकाली है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2027 विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. मोहम्मद खान की यह पहली कांवर यात्रा थी.
भगवान शिव सबके हैं
भगवान शिव की भक्ति में तो हम सभी लीन हो जाते हैं, लेकिन मोहम्मद खान ने कांवर यात्रा निकाल कर बता दिया है कि भगवान शिव किसी एक धर्म के नहीं हैं वो तो सबके हैं. कांवड़ में गंगा नदी का पवित्र जल भरा जाता हैं और फिर भगवान शिव (Lord Shiva) का इससे जलाभिषेक किया जाता है. ऐसा करने से कहते हैं कि व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है.
यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट
